KBC 16: अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति 16 इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। यहां कंटेस्टेंट्स अपने ज्ञान का परिचय देकर लखपति और करोड़पति बन जाते हैं। लेटेस्ट एपिसोड में दिल्ली की सॉफ्टवेयर इंजीनियर नीरज गिरी ने हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई। नीरज ने अमिताभ बच्चन और ऑडियंस को बताया कि 2024 उनके लिए सरप्राइजिंग रहा है। साथ ही नीरज ने अपनी प्रेग्नेंसी का भी खुलासा किया। वहीं बिग बी से भी माता-पिता बनने के बाद की जिम्मेदारियों के बारे में पूछ लिया। इस पर बिग बी भावुक हो गए। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: 10 करोड़ में बनी फिल्म, कमाए 50 करोड़; New Year 2025 में इस दिन OTT पर होगी स्ट्रीम
कंटेस्टेंट नीरज ने पूछा सवाल
शो में जहां बिग बी कंटेस्टेंट्स से सवाल जवाब करते नजर आते हैं तो वहीं नीरज ने बिग बी से ही सवाल कर लिया। उन्होंने बिग बी से पूछा कि अभिषेक और श्वेता बच्चन की जिम्मेदारियां किसने उठाई। इस पर बिग बी ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘उनकी देखभाल जया ने की है। जब मैं सुबह काम पर जाता था तो दोनों बच्चे सोते रहते थे, वहीं काम से लेट आता था तब भी बच्चे सोते रहते थे।’
इमोशनल हुए बिग बी
वहीं बिग बी ने इमोशनल होकर कहा कि जब वो छोटे थे तब मैं उन्हें समय नहीं दे पाया अब जब अब जब बड़े हो गए हैं तो मैं उनके साथ टाइम बिता लेता हूं। बच्चों की सारी जिम्मेदारी जया ने ही उठाई है, मुझे इस बात पर दुख होता है कि मेरे बिजी शेड्यूल की वजह से मैं उन्हें टाइम नहीं दे पाया।
बिग बी की बातों ने छू लिया ऑडियंस का दिल
बिग बी की बातों ने ऑडियंस का भी दिल छू लिया। साथ ही बिग बी ऑडियंस को भी समझाते नजर आए कि जब भी आपको अपने बच्चों के साथ खेलने का मौका मिले तो जरूर उनके साथ टाइम बिताएं, अगर एक बार टाइम बीत गया तो वो कभी वापस नहीं आता है। बिग बी की बात पर ऑडियंस भी भावुक होती नजर आई।
यह भी पढ़ें: Sikandar से पहले इन फिल्मों में दिखे मास्क विलेन, 1 तो हुई महाफ्लॉप