Sunday, October 1, 2023
-विज्ञापन-

‘नर्स ने अमिताभ बच्चन की खोपड़ी को बताया खाली’, किस्सा सुन आप भी हो जाएंगे लोटपोट

Amitabh Bachchan In KBC 15: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट करने के दौरान दर्शकों को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।

Amitabh Bachchan In KBC 15: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15 वां सीजन चल रहा है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट करने के दौरान दर्शकों को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। वह हमेशा ही कोई न कोई मजेदार किस्सा सुनाया करते हैं, जिससे दर्शक हंसने पर मजबूर हो जाते हैं। इस कड़ी में अमिताभ बच्चन ने KBC 15 के होस्टिंग के दौरान अपना एक किस्सा साझा किया है, इसे सुन आप भी पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे।

बिग बी ने सुनाया मजेदार किस्सा (Amitabh Bachchan In KBC 15)

महानायक ने शो के हालिया प्रोमो में अपने एमआरआई कराने का अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि एमआरआई कराने के दौरान मैं यह जानने के लिए उत्सुक था कि हमारे दिमाग के अंदर क्या होता है। मैंने नर्स से इसके बारे में पूछा और सच बताने को कहा था, इसके बाद नर्स ने काफी कमाल का जवाब दिया।

खोपड़ी को बताया था खाली

अमिताभ ने बताया हमने नर्स से कहा कि ‘एक बार जरा हमारी खोपड़ी भी देख लीजिए, हम देखना चाहते हैं कि इसके अंदर कुछ है भी या नहीं’। इससे नर्स को लगा कि हम सच जानना चाहते हैं, इसलिए इतना खुलकर बात कर रहे हैं। इसके बाद नर्स ने जो जवाब दिया, उसे सुन आपकी भी हंसी छूट जाएगी। बता दें कि अमिताभ के सवाल पर नर्स ने कहा कि ‘हां सर आप सही बोल रहे हैं, आपका खोपड़ी सचमुच पूरी तरह से खाली है’। ये सुनते ही केबीसी के दर्शक लोटपोट होकर हंसने लगे। दर्शकों के साथ अमिताभ बच्चन भी नर्स का जवाब याद कर खूब हंसने लगे।

कोविड के दौरान 25 दिन आईसीयू में भर्ती था

बता दें कि अमिताभ बच्चन अक्सर अपने प्रतियोगिताओं के साथ अच्छे से घुलने मिलने के लिए अपने जीवन से जुड़ी कहानियां सुनाया करते हैं। हाल ही में एक एपिसोड के दौरान अमिताभ बच्चन ने कोविड काल की वो कहानी सुनाई थी, जब उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। उन्होंने उस डरावने पल को KBC के दर्शकों के साथ साझा करते हुए कहा कि कोविड के दौरान मुझे 25 दिनों तक अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया था।

Latest

Don't miss

Fukrey 3 Collection Day 3: ‘फुकरे 3’ के आगे सब हुए फेल, तीसरे दिन की बंपर कमाई ने दिखा डाला खेल

Fukrey 3 Collection Day 3: 'फुकरे 3' (Fukrey 3 ) ने हंसा-हंसा कर लोगों को लोटपोट कर दिया है। ये फुकरे फ्रेंचाइजी का तीसरा...

पहले प्यार में मिला धोखा, 10 महीने में टूट गई शादी, फिर इस इंसान ने दूर किया एक्ट्रेस का अकेलापन

Shraddha Nigam Birthday: एक्ट्रेस श्रद्धा निगम (Shraddha Nigam) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। 1 अक्टूबर 1979 को जन्मी श्रद्धा का आज जन्मदिन है।...

Gadar 2 Completes 50 Days At Box Office: गदर 2 ने दिखा दिया अपना जलवा, 50 दिन से कर रही ताबड़तोड़ कमाई

Gadar 2 Completes 50 Days At Box Office: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर 2' के 50 दिन पूरे हो गए हैं और...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here