Wednesday, 25 December, 2024

---विज्ञापन---

जब अमिताभ बच्चन ने बहू ऐश्वर्या के नाम पर कॉलेज बनवाने का किया था ऐलान, लेकिन बीच में ही छोड़ दिया प्रोजेक्ट

Amitabh Bachchan: रह-रहकर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरें बच्चन फैमिली को लाइमलाइट में ले आती हैं। हालांकि बच्चन परिवार इन खबरों पर चुप्पी साधे हुए है। हालांकि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का बार-बार अलग दिखना इन खबरों को हवा दे जाता है।

Amitabh Bachchan, Aishwarya Rai Bachchan
Amitabh Bachchan, Aishwarya Rai Bachchan

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक यानी अमिताभ बच्चन और उनका परिवार अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहता है। रह-रहकर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरें बच्चन फैमिली को लाइमलाइट में ले आती हैं। हालांकि बच्चन परिवार इन खबरों पर चुप्पी साधे हुए है। हालांकि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का बार-बार अलग दिखना इन खबरों को हवा दे जाता है। गॉसिप टाउन में जैसे ही ये बातें होती हैं, तो अफवाह उड़ने लगती हैं कि अभिषेक और ऐश्वर्या अलग हो रहे हैं।

अक्सर उड़ती हैं अफवाहें

इतना ही नहीं बल्कि कहा तो ये भी जाता है कि ऐश्वर्या की अपनी सासू मां यानी जया बच्चन और ननद श्वेता बच्चन के साथ कम बनती है। वहीं, ससुर अमिताभ बच्चन के साथ उनकी बॉन्डिंग हमेशा से अच्छी रही है। एक बार तो बिग बी ने अपनी बहू के नाम पर कॉलेज बनवाने तक का वादा कर दिया था। हालांकि, उन्होंने इस प्रोजेक्ट को बीच में ही छोड़ दिया था। आइए आपको बताते हैं पूरा मामला…

अमिताभ बच्चन ने बहू ऐश्वर्या के नाम कॉलेज बनवाने का किया था ऐलान

ये बात जनवरी 2008 की है, जब ​अमिताभ बच्चन उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वहां के दौलतपुर गांव में ‘ऐश्वर्या बच्चन कन्या महाविद्यालय’ की नींव रखी थी। इस दौरान उनके साथ पत्नी जया बच्चन और बेटा अभिषेक और बहू ऐश्वर्या भी थीं। यही नहीं, कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव और अमर सिंह भी मौजूद थे। हालांकि, अनाउंसमेंट के बाद अमिताभ बच्चन ने उस प्रोजेक्ट पर ध्यान नहीं दिया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

आज भी पूरा नहीं हुआ प्रोजेक्ट

कथित तौर पर बिग बी ने कॉलेज के बिल्डिंग निर्माण की जिम्मेदारी ‘निष्ठा फाउंडेशन’ को दी थी, जिसकी चेयरपर्सन जया बच्चन हैं। गांव के एक व्यक्ति ने इसके लिए 10,000 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन भी दान की थी। हालांकि, किन्हीं कारणों से इसका निर्माण नहीं हो सका। गांववालों ने लंबे इंतजार के बाद कॉलेज के लिए पैसे इकट्ठा किए और उस प्लॉट से महज 500 मीटर दूर एक कॉलेज बनवाया। खैर, आज तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया कि बिग बी ने आखिर इस प्रोजेक्ट को क्यों पूरा नहीं किया?

अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट

बिग बी के वर्क फ्रंट की बात करें, तो हाल ही में वह साइंस फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में ‘अश्वस्थामा’ के किरदार में नजर आए। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण, साउथ स्टार प्रभास और कमल हासन भी लीड रोल में थे। इसके अलावा वह इस समय पॉपुलर क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें सीजन ​को होस्ट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Anupam Kher ने महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत पर जताया गुस्सा, कहा- इसकी सजा सिर्फ मौत

First published on: Aug 16, 2024 08:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.