Amitabh Bachchan Anusha Dandekar: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय है, जिन्हें हर कोई जानता है। मगर इस बीच एक एक्ट्रेस ने बिग बी के साथ अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें उनके कैप्शन ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। एक्ट्रेस ने अमिताभ को अपना पहला ससुर जो बता दिया है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं। इस वजह से एक्ट्रेस की ये पोस्ट चंद मिनटों में इंटरनेट पर वायरल हो गई है।
यह भी पढ़ें: Jhanvi Kidnapping Case: सोशल मीडिया एक्ट्रेस-कॉमेडियन ‘जाह्नवी’ किडनेप, मां ने सुनाई आपबीती
किस एक्ट्रेस ने अमिताभ को बताया पहला ससुर?
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन को अपना पहला ससुर बताने वाली एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर हैं। आरजे और एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर हाल ही में अपनी छोटी बहन शिबानी के ससुर जावेद अख्तर की बर्थडे पार्टीं में शामिल हुई थीं, जहां उनकी मुलाकात अमिताभ बच्चन से हुई। ऐसे में बिग बी के साथ सेल्फी लेकर एक्ट्रेस ने अपनी फोटो शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मेरे पहले ससुर… मैं कितनी भाग्यशाली हूं।’ इस कैप्शन की वजह से एक्ट्रेस की पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और लोग पूछ रहे हैं कि आखिर वो एक्टर को अपना पहला ससुर क्यों बोल रही हैं।
क्यों बताया बिग बी को अपना पहला ससुर (Amitabh Bachchan Anusha Dandekar)
इसके बाद अनुषा दांडेकर ने खुद इंस्टाग्राम पर दूसरी पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने साफ कर दिया है कि वो अमिताभ बच्चन को अपना पहला ससुर क्यों बोल रही हैं। दरअसल, अनुषा ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘विरुद्ध’ में उनके साथ काम किया था। इस मूवी में अनुषा ने अमिताभ की बहू और जॉन अब्राहम की वाइफ का रोल प्ले किया था। इसी वजह से वो अमिताभ बच्चन को अपना पहला ससुर बोल रही हैं।
अनुषा दांडेकर की पर्सनल लाइफ
अनुषा दांडेकर एक समय पर टीवी एक्टर करण कुंद्रा को डेट कर रही थीं, दोनों का ब्रेकअप हो चुका है। अनुषा फिल्मों के अलावा पॉपुलर टीवी शो सुपरमॉडल में भी नजर आ चुकी हैं और MTV के कई शोज को होस्ट कर चुकी हैं। करण कुंद्रा के बाद लंबे समय तक सिंगल रहने के बाद अब अनुषा का नाम एक्टर भूषण प्रधान के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों की बार साथ में स्पॉट किए गए हैं और दोनो मालदीप में वेकेशन मनाने भी गए थे। हालांकि उन्होंने अपने रिश्ते को अभी तक ऑफिशियल नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: Baalveer एक्टर ने मंदिर में की सीक्रेट सगाई, खूबसूरत मंगेतर का दिखाया चेहरा