TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

‘हम जीत गए! हम फिर से जीत गए…’ बेटे अभिषेक बच्चन की किस जीत पर इमोशनल हुए Big B

Amitabh Bachchan Get Emotional: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन के लिए एक खास और इमोशनल पोस्ट लिखा है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan Gets Emotional: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन उन सेलिब्रिटी में से हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. एक बार फिर से अमिताभ बच्चन अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं. अमिताभ बच्चन का ये पोस्ट उनके बेटे अभिषेक बच्चन के लिए खास है. दरअसल, अभिनेता ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन की कबड्डी टीम की जीत पर खुशी जाहिर की है. जैसे ही बिग बी ने X पर अपनी खुशी जाहिर की, वैसे ही ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. चलिए आपको बताते हैं कि अमिताभ ने इस नोट में क्या कुछ लिखा?

अभिषेक बच्चन की टीम ने जीता मैच

दरअसल, बीते दिन कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच मुकाबला हुआ, जो कि बहुत ही रोमांचक था. इस मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 37-36 से हरा दिया. जयपुर पिंक पैंथर्स के मैच जीतते ही अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन की कबड्डी टीम को बधाई देते हुए यह इमोशनल पोस्ट शेयर किया.

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">T 5519 - जीत गये, जीत गये ! फिर से जीत गए Abhishek Bachchan ..!!👏<br> what a game .. your team JPP - Jaipur Pink Panthers in Kabaddi .. beats the Twice Champions no. 1 team .. and that too without your Star player who was injured ..<br>Supreme play ..💪🕺 ..<br>All my good wishes to the…</p>&mdash; Amitabh Bachchan (@SrBachchan) <a href="https://twitter.com/SrBachchan/status/1973491006596141387?ref_src=twsrc%5Etfw">October 1, 2025</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

यह भी पढ़ें: आर्मी अफसर बनना चाहता था ये क्रिकेटर, पिता के लिए छोड़ा सपना, सालों बाद खोला राज

बिग बी का इमोशनल पोस्ट

अपनी इस पोस्ट में बीग बी ने लिखा, 'हम जीत गए, हम जीत गए! हम फिर से जीत गए… अभिषेक बच्चन… क्या खेल था… आपकी टीम ने, जेपीपी ने कबड्डी में दो बार की चैंपियन टीम को हरा दिया और वह भी आपने स्टार खिलाड़ी के बिना, जो घायल था.' उन्होंने आगे जयपुर पिंक पैंथर्स टीम को इस जीत की बधाई दी. अमिताभ बच्चन के इस इमोशनल पोस्ट को देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

यह भी पढ़ें: ‘लोगों को लगा मैं ऋषि कपूर की नाजायज बेटी हूं…’ ट्विंकल खन्ना ने बताया किसकी वजह से मच गया था बवाल

क्या बोले फैंस?

अभिषेक बच्चन की पोस्ट के कमेंट बॉक्स में फैंस ने दिल खोलकर बिग बी की खुशी में शामिल हुए. एक फैन ने लिखा, 'जी सर… टीम भले ही कुछ गलतियां कर रही हो, लेकिन उनकी एनर्जी कमाल की है.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये बहुत ही प्रेरणादायक जीत थी! जयपुर पिंक पैंथर्स ने बिना किसी बड़े खिलाड़ी के जिस तरह से संयम बनाए रखा और अपनी असली गहराई को दर्शाया है.'


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.