Trendingmahakumbh 2025

---Advertisement---

KBC 16 के सेट पर अमिताभ को क्यों आई GenZ की याद? कंटेस्टेंट के सामने जताई फिक्र

KBC 16: अमिताभ बच्चन ने केबीसी के सेट पर कंटेस्टेंट के सामने जेन-जेड के बारे में बात की। साथ ही फिक्र भी जताई। आइए आपको भी बताते हैं क्या कुछ बोले बिग बी?

News
KBC 16: अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। बिग बी के शो में लेटेस्ट एपिसोड में गुजरात के सीए छात्र नजम निजाराली त्रिकमनी ने हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई। कंटेस्टेंट ने बिग बी के सामने अपने परिवार और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि टेंशन में वो पढ़ाई के बदले गेम्स को प्राथमिकता देते हैं। वहीं अमिताभ बच्चन ने भी इस मौके पर जेन-जेड पीढ़ी के बारे में बात की। साथ ही कंटेस्टेंट के सामने उनकी फिक्र भी जताई। आइए आपको भी बताते हैं बिग बी ने क्या कुछ कहा?

हॉट सीट पर बैठा बीकॉम का छात्र

गुजरात के भुज के रहने वाले नजम बीकॉम ऑनर्स के छात्र हैं। साथ ही वो सीए की तैयारी भी कर रहे हैं। नजम ने पहले ही प्रयास में फाउंडेशन क्लियर कर लिया, लेकिन वो इंटरमीडिएट के दूसरे चरण में नहीं बैठ सके। इसके पीछे का कारण था कि उन्हें केबीसी से कॉल आ गया था। वहीं नजम ने बिग बी से बताया कि अभी उनके पास तीन प्रयास हैं और वो दूसरे प्रयास में बैठेंगे। यह भी पढ़ें: Sky Force BO Collection Day 5: ‘स्काई फोर्स’ की कमाई में लगातार गिरावट, 5वें दिन का कितना कलेक्शन?

कंटेस्टेंट ने गेमिंग में जताई रुचि

वहीं नजम की बात सुनकर बिग बी ने भी कहा कि कहीं केबीसी के चक्कर में कुछ गड़बड़ ना हो जाए। इस पर नजम ने कहा कि केबीसी ज्यादा महत्वपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि हम मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं और ये मंच हमें हमारे सपने पूरे करने में मदद करता है। नजम ने कहा, 'मेरी गेमिंग में रुचि है तो हो सकता है ये इस मंच पर भी काम आ जाए।'

बिग बी ने स्क्वैश गेम समझाया

गेम की बात होते ही बिग बी ने नजम से पूछा कि क्या आपने कभी स्क्वैश गेम खेला है? इस पर नजम मना कर देते हैं। इसके बाद बिग बी उन्हें समझाते हैं कि स्क्वैश गेम क्या होता है और इसे कैसे खेला जाता है। बिग बी कहते हैं, 'ये बहुत अच्छा गेम होता है, इसके लिए ताकत चाहिए होती है। आपको रैकेट से गेंद को दीवार में मारना होता है। इसके बाद जब गेंद गिरने के बाद फिर उछलती है तो आपको फिर से उसे मारना होता है। बहुत अच्छा खेल है, आपको ये खेलना चाहिए।'

जेन-जेड के बारे में क्या बोले बिग बी?

बिग बी नजम से पूछते हैं कि आप ये नहीं पूछेंगे कि मैं इसके बारे में इतना कैसे जानता हूं। इस पर नजम बिग बी से पूछते हैं। बिग बी कहते हैं कि चलिए जाने दीजिए, वैसे बता दूं ये गेम मैं पहले खेल चुका हूं। साथ ही उन्होंने कहा, 'मुझे पता नहीं आपकी जेनरेशन का नाम जेन-जेड क्यों पड़ा? लेकिन इस पूरी पीढ़ी को सोशल मीडिया ने लपेट रखा है। आपको भी बाहर जाकर गेम खेलने चाहिए।' यह भी पढ़ें: जयदीप अहलावत ने कहां से चुराई ‘हाथीराम चौधरी’ की चाल! ‘पाताल लोक’ एक्टर ने किया रिवील

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.