Ameen Sayani Passes Away: फेमस रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का हार्ट अटैक से 91 साल की उम्र में निधन हो गया। इस खबर ने सभी को गमगीन कर दिया। अभी ऋतुराज की चिता को आग भी नहीं दी गई थी कि एक और बुरी खबर ने इंडस्ट्री को गमगीन कर दिया। इस खबर से फैंस का दिल टूट गया है। अपनी जादुई आवाज से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने वाले अमीन सयानी (Ameen Sayani Passes Away) को खो देने से रेडियो इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है। अमीन की मौत की खबर की पुष्टि उनके बेटे रजिल सयानी ने कंफर्म की है।
हार्ट अटैक से हुआ निधन
फेमस रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अमीन की मौत की खबर उनके बेटे रजिल सयानी ने दी है। रजिल ने बताया कि बीते दिन उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद आनन फानन में उन्हें पास के अस्पताल एचएन रिलायंस ले गए। अमीन अस्पताल भी नहीं पहुंच पाए और रास्ते में ही उनका निधन हो गया। इस घटना से रजिल को गहरा सदमा लगा है।
Legendary Radio Host #AmeenSayani Passes Away At 91 Due To Heart Failurehttps://t.co/hTP8SRulqq
— Free Press Journal (@fpjindia) February 21, 2024
कब होगी अंतिम विदाई
रजिल ने जानकारी दी की उनके पिता अमीन सयानी की कल यानी 22 फरवरी को अंतिम विदाई दी जाएगी। दरअसल आज करीबी रिश्तेदार अमीन के अंतिम दर्शन के लिए आने वाले हैं।
दुखद
"रेडियो की दुनिया में आवाज के जादूगर कहे जाने वाले दिग्गज रेडियो प्रेजेंटर #अमीन_सयानी का निधन हो गया है."
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें 🙏💐#AmeenSayani @airnewsalerts pic.twitter.com/rGZjLKMWbe— Arun Kumar Pandey🇮🇳 Delhi Wale 🇮🇳 (@ArunPan9315) February 21, 2024
खबरों के अनुसार जल्द ही अमीन के अंतिम दर्शन की स्टेटमेंट भी जारी कर दी जाएगी।
गीतमाला कार्यक्रम के लिए थे फेमस
अमीन सयानी का गीतमाला कार्यक्रम जैसी प्रस्तुति जैसी प्रस्तुति के लिए जाना जाता था। सभी को इंतजार रहता था कि कब अमीन की जादुई आवाज सुनाई देगी और जैसे ही वो आते थे तो लोग रेडियो के आगे ऐसे बैठ जाते थे जैसे मानों किसी ने पैरों में बेड़ियां लगा दी हों।
Alvida, Ameen Sayani sahab. There has never been and never will be another you. Legend 🙏🏻 pic.twitter.com/l8m9SzA5T6
— Ateet Sharma (@Ateet_Sharma) February 21, 2024
अमीन का गीतों को माला में पिरोना का तरीका ऐसा था कि कोई भी मंत्रमुग्ध हो जाए, ऐसे में शो का नाम गीतमाला एकदम सटीक बैठता है।