Indian Police Force X Review: बॉलीवुड में फेमस डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की ओटीटी डेब्यू वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ (Indian Police Force) रिलीज हो गई है। 18 जनवरी 2024 का इंतजार हर रोहित फैन कर रहा था। सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय स्टारर सीरीज के आते ही लोगों ने इसे देख लिया है और सोशल मीडिया पर दर्शक अपने रिव्यू भी दे रहे हैं। चलिए बताते हैं कि आखिर रोहित शेट्टी इस बार अपनी फर्स्ट वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स के जरिए पब्लिक को इंप्रेस कर पाए हैं या नहीं…
एक्शन थ्रिलर सीरीज रिव्यू (Indian Police Force X Review)
सबसे पहली बात को इस रोहित की सीरीज में बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) जैसे दमदार स्टार्स हैं। इस एक्शन थ्रिलर सीरीज का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया था। मगर अब पूरी सीरीज Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हो गई है और इसके आते ही लोगों ने देख भी लिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोग सीरीज देखने के बाद अपनी राय भी दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें:Indian Police Force Review: एक्शन और रोमांच में दिखी कमी
पब्लिक को कैसी लगी सीरीज (Indian Police Force X Review)
My personal fav scenes are that Ship ACTION SEQUENCE 🔥🔥 That part where bomb was placed near a hospital and Kabir Malik it🔥🔥 That part where he was interrogating Sadab🔥🔥 And At climax Kese pel raha tha Villain ko😭😭 @SidMalhotra#SidharthMalhotra #IndianPoliceForceOnPrime pic.twitter.com/dCM7Hjxxco
— 𝖘𝖆𝖇𝖆 (@malhotras_Ex) January 19, 2024
‘इंडियन पुलिस फोर्स’ (Indian Police Force) को लोगों का मिला-जुला रिएक्शन मिल रहा है। जहां कुछ लोगों को सीरीज पसंद आई है तो वहीं काफी ऐसे भी लोग है जिन्हें इस बार रोहित से इंप्रेस नहीं हो पाए हैं। एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, ‘सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कबीर मलिक के रूप में पुलिस जगत में प्रवेश किया है, क्योंकि एक पुलिस वाले और हमारे दिल्ली का लौंडा के रूप में कमजोर होने के साथ-साथ उनमें मजबूत रवैये के साथ आत्मविश्वास भी है। मुझे आशा है कि मैंने जो लिखा है उसे तुमने पढ़ा होगा, सिड।’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘इंडियन पुलिस फ़ोर्स ऑन प्राइम सीरीज़ पूरी तरह से पसंद है।’
लोगों ने उड़ाया मजाक (Indian Police Force X Review)
Rohit Shetty is OUTDATED and almost FINISHED. The Future of the Cop Universe is now gloomy and even #SinghamAgain will feel the heat as after the opening, it may bite the dust.
Absolutely crap #IndianPoliceForceOnPrime !!
— CineHub (@Its_CineHub) January 19, 2024
Stupidest scene from the series so far
Is this how an elite force breach the door?
Comical #IndianPoliceForce #IndianPoliceForceOnPrime pic.twitter.com/xEIDAl2bTT
— B’wood (@Twentyo52159919) January 19, 2024
Iran se connect kari h story…
Jabki Iran sirf middle east m fight karta h with Israel, Saudi etc….Rohit shetty ke bs ka nhi h.
Routine story h..— SK_Kashi (@Kashi_sk27) January 19, 2024
This whole series is comical. Zabardasti ki story, zabardasti ke song and zabardasti ki acting
— Jitender Singh Bhatia 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ImTrueSikh) January 19, 2024
Overacting.
Esa lg rha jese koi bcha ho andar usko mana rahe door open krne ke liye 🤣— SK (@SK20818517) January 19, 2024
Are the audiences FOOLS???????????????????? #RohitShetty #IndianPoliceForceOnPrime #indianpoliceforce #siddharthmalhotra #shilpashetty pic.twitter.com/dEpSmLSVMD
— Bobby Bhai (@SickTiredBob) January 19, 2024
#IndianPoliceForceOnPrime is nothing but a CRAP of EPIC PROPORTION ! All the Episodes run on chasing the culprits without any twists & turns, Action looks over the top, colour grading is not suiting the locales and even the performances are not up to the mark ! This will Fizzle… pic.twitter.com/m3LqQP230G
— CineHub (@Its_CineHub) January 19, 2024
Yesterday I finished The web series
All I want to say it can be Better .
No twist and Turn ,all the scenes are predictable. Average VFX .Feel like Normal Action Webseries pic.twitter.com/7VeGq6to4s— The Unrealistic Guy (@Guy_Unrealistic) January 19, 2024
एक यूजर ने सीरीज का एक सीन की क्लिप शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘सीरीज का अब तक का सबसे मूर्खतापूर्ण सीन…क्या इस तरह एक एलीट फोर्स दरवाज़ा तोड़ता है? फनी।’ एक दूसरे यूजर ने कहा, ‘यह पूरी सीरीज मजाकिया है… ज़बरदस्ती की कहानी, ज़बरदस्ती के गाने और ज़बरदस्ती की एक्टिंग।’ तो एक अन्य ने लिखा, ‘क्या दर्शक मूर्ख हैं??’ इसी तरह अन्य लोगों ने भी फिल्म के कुछ सीन का जमकर सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया है।