Thursday, 23 January, 2025

---विज्ञापन---

Indian Police Force X Review: रोहित शेट्टी की सीरीज ने किया निराश, सोशल मीडिया पर लोग बोले- पब्लिक पागल है क्या?

Indian Police Force X Review: रोहित शेट्टी की फर्स्ट वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स रिलीज हो गई है। एक्स पर लोग अपने रिव्यू भी दे रहे हैं।

indian police force x review
indian police force x review

Indian Police Force X Review: बॉलीवुड में फेमस डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की ओटीटी डेब्यू वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ (Indian Police Force) रिलीज हो गई है। 18 जनवरी 2024 का इंतजार हर रोहित फैन कर रहा था। सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय स्टारर सीरीज के आते ही लोगों ने इसे देख लिया है और सोशल मीडिया पर दर्शक अपने रिव्यू भी दे रहे हैं। चलिए बताते हैं कि आखिर रोहित शेट्टी इस बार अपनी फर्स्ट वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स के जरिए पब्लिक को इंप्रेस कर पाए हैं या नहीं…

एक्शन थ्रिलर सीरीज रिव्यू (Indian Police Force X Review)

सबसे पहली बात को इस रोहित की सीरीज में बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) जैसे दमदार स्टार्स हैं। इस एक्शन थ्रिलर सीरीज का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया था। मगर अब पूरी सीरीज Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हो गई है और इसके आते ही लोगों ने देख भी लिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोग सीरीज देखने के बाद अपनी राय भी दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें:Indian Police Force Review: एक्शन और रोमांच में दिखी कमी

पब्लिक को कैसी लगी सीरीज (Indian Police Force X Review)

‘इंडियन पुलिस फोर्स’ (Indian Police Force) को लोगों का मिला-जुला रिएक्शन मिल रहा है। जहां कुछ लोगों को सीरीज पसंद आई है तो वहीं काफी ऐसे भी लोग है जिन्हें इस बार रोहित से इंप्रेस नहीं हो पाए हैं। एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, ‘सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कबीर मलिक के रूप में पुलिस जगत में प्रवेश किया है, क्योंकि एक पुलिस वाले और हमारे दिल्ली का लौंडा के रूप में कमजोर होने के साथ-साथ उनमें मजबूत रवैये के साथ आत्मविश्वास भी है। मुझे आशा है कि मैंने जो लिखा है उसे तुमने पढ़ा होगा, सिड।’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘इंडियन पुलिस फ़ोर्स ऑन प्राइम सीरीज़ पूरी तरह से पसंद है।’

लोगों ने उड़ाया मजाक (Indian Police Force X Review)

एक यूजर ने सीरीज का एक सीन की क्लिप शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘सीरीज का अब तक का सबसे मूर्खतापूर्ण सीन…क्या इस तरह एक एलीट फोर्स दरवाज़ा तोड़ता है? फनी।’ एक दूसरे यूजर ने कहा, ‘यह पूरी सीरीज मजाकिया है… ज़बरदस्ती की कहानी, ज़बरदस्ती के गाने और ज़बरदस्ती की एक्टिंग।’ तो एक अन्य ने लिखा, ‘क्या दर्शक मूर्ख हैं??’ इसी तरह अन्य लोगों ने भी फिल्म के कुछ सीन का जमकर सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया है।

First published on: Jan 19, 2024 12:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.