Sunday, 8 September, 2024

---विज्ञापन---

OTT Most Watched Movies: OTT पर सबसे ज्यादा देखी गईं ये 6 बॉलीवुड फिल्में, नहीं देखीं तो तुरंत देखें

OTT 6 Most Watched Movies: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में सीधे तौर पर रिलीज होती हैं। आज हम आपको उन 6 फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्हें अब तक सबसे ज्यादा बार देखा जा चुका है।

6 Most Watched Movies On OTT Platform.
6 Most Watched Movies On OTT Platform.

OTT 6 Most Watched Movies: ओटीटी प्लेटफॉर्म लंबे समय से दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है। यहां कई फिल्में सीधे रिलीज होती हैं, जबकि कुछ फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देती हैं। इस साल 2024 में कई बॉलीवुड फिल्में रही हैं, जो सीधे तौर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की गईं। हैरानी की बात ये है कि कम बजट में बनने के बावजूद इन बॉलीवुड फिल्मों को कमाल के व्यूज मिले हैं, जिसकी लोगों ने कल्पना नहीं की होगी। कम बजट में बनी इन फिल्मों ने अपनी कहानी के दम पर सबसे ज्यादा व्यूज हासिल किए हैं। आइए जानते हैं कि कौन सी 7 फिल्में हैं, जिन्हें ओटीटी पर सबसे ज्यादा व्यूज मिले हैं? अगर आपने इन फिल्मों को नहीं देखा तो जरूर देखें।

अमर सिंह चमकीला

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर साल 2024 में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की ‘अमर सिंह चमकीला‘ है। इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की बायोपिक है। 274.8 मिलियन के बजट में बनी इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 12.9 मिलियन व्यूज मिले हैं।

मर्डर मुबारक

सारा अली खान की मल्टी स्टारर फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ वैसे तो कुछ खास हिट नहीं रही इसके बावजूद ओटीटी पर इसे 12.2 मिलियन व्यूज मिले हैं। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी, जिसका बजट भी बहुत ज्यादा नहीं था।

ऐ वतन मेरे वतन

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तीसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म भी सारा अली खान की फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ बनी है। देश की आजादी पर बनी यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है, जिसे 11.5 मिलियन व्यूज मिले हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT3: क्या सच में सना ने विशाल को किस किया? एक्ट्रेस ने खुद किया रिवील तो नैजी का बना मुंह!

महाराज

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म ‘महाराज’ रिलीज होने से पहले काफी विवादों में रही थी। हालांकि नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद इस फिल्म को सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में चौथा स्थान मिला है। इस फिल्म को 10.6 मिलियन व्यूज मिले हैं।

पटना शुक्ला

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की फिल्म ‘पटना शुक्ला’ की स्टोरी लाइन काफी अच्छी रही है। बोर्ड एग्जाम में रिजल्ट के साथ हुई धांधलेबाजी की पोल खोलती इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था, जिसे अब तक 9.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

भक्षक

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘भक्षक’ को इस साल की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में 6 नंबर पर जगह मिली है। यह फिल्म भी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, जिसे 8.9 मिलियन व्यूज मिले हैं।

First published on: Jul 25, 2024 01:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.