Monday, 18 November, 2024

---विज्ञापन---

कभी टॉप एक्टर में रहा शुमार, सेक्सुअल फेवर ने कराया इंडस्ट्री से बॉयकॉट, सलमान बने सहारा

Casting Couch Ruined This Actors Life: जानें, कौन है ये एक्टर जिसका नाम टॉप एक्टर्स में शुमार था लेकिन कास्टिंग काउच के चलते ना सिर्फ करियर बर्बाद हुआ बल्कि इंडस्ट्री से बॉयकॉट भी किया गया।

Casting Couch Ruined This Actors Life
Casting Couch Ruined This Actors Life

Casting Couch Ruined This Actors Life: आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो खुल जा सिम और महाभारत जैसे टीवी शोज में नजर आया, लेकिन स्टिंग ऑपरेशन में फंसकर ना सिर्फ इसका करियर बर्बाद हुआ बल्कि इंडस्ट्री से भी किया गया बॉयकॉट। बाद में कई दिग्गज सितारों ने किया सपोर्ट। चलिए जानते हैं, कौन है ये एक्टर।

कौन है यह एक्टर

ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि अमन वर्मा हैं जो कई टीवी शोज में नजर आएं। उन्होंने खुल जा सिम सिम और महाभारत जैसे पॉपुलर शोज भी किए। अमन ने जी सिनेस्टार के साथ इंडियन आइडल के पहले सीजन को होस्ट किया था। वह बॉलीवुड में भी कई फिल्मों में नजर आए। हमने ली है शपथ जैसे टीवी शो में भी वे दिखाई दिए। अमन वर्मा बिग बॉस 9 के प्रतिभागी भी बने।

कैसे हुए कास्टिंग काउच का शिकार

एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान अमन वर्मा एक अनजान लड़की से बात करते हुए, उसके साथ कास्टिंग काउच की रिकॉर्डिंग के कारण बदनाम हो गए थे। बाद में, इस जंगल से मुझे बचाओ नामक टीवी शो में उन्होंने कहा कि जानबूझकर उनकी बातचीत के हिस्सों को संपादित किया गया था।

2003 में फंसे थे कास्टिंग काउच में

अमन वर्मा 2003 में इंडिया टीवी पर प्रसारित एक कास्टिंग काउच स्टिंग ऑपरेशन का शिकार बने। 2005 में एक वीडियो क्लिप वायरल हुई जिसमें वह एक फिल्म में रोल के बदले एक अभिनेत्री को यौन संबंध बनाने की मांग करते नजर आए। इस वीडियो क्लिप से सिनेमा इंडस्ट्री में हलचल पैदा हो गई और उनकी छवि बहुत खराब हुई। उनके इन आरोपों से कई बार इंकार करने और बहुत से प्रयासों के बावजूद, इंडस्ट्री से उनको बॉयकॉट कर दिया गया।

टीवी इंडस्ट्री ने नहीं दिया साथ

2023 में एक इंटरव्यू में अमन वर्मा ने बताया कि टीवी इंडस्ट्री ने उस वक्त उनका सपोर्ट नहीं किया लेकिन सलमान खान, गोविंदा और संजय दत्त ने उनका साथ दिया। सलमान खान ने उनसे वादा किया कि जब भी वे प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करेंगे, सलमान खान उनके लिए मौजूद होंगे।

2005 में हुई थी प्रेस कॉन्फ्रेंस

महबूब स्टूडियो में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सलमान खान, गोविंदा, संजय दत्त, अरबाज खान, और निर्देशक रवि चोपड़ा सभी अमन वर्मा के समर्थन में आएं। सलमान ने यहां तक कहा कि 32 साल के कुंवारे होने के बावजूद अमन को गलत तरीके से निशाना बनाया गया है और उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें: विक्रांत मैसी का ‘Blackout’ का टीजर आउट, क्या फैंस को मिल गया है नया आमिर खान? 

First published on: May 21, 2024 05:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.