Aman Jaiswal Death: ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ फेम मशहूर टीवी एक्टर की हादसे में मौत
Aman Jaiswal Passed away: टीवी की दुनिया से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। महज 23 साल की उम्र में एक्टर अमन जायसवाल का रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है। इस खबर से पूरी इंडस्टी में शोक की लहर दौड़ गई है। एक्टर के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और अमन के दोस्त और फैंस सभी सदमे में हैं।
धरतीपुत्र नंदिनी एक्टर का निधन
टीवी सीरियल धरतीपुत्र नंदिनी के एक्टर अमन जायसवाल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। एक्टर अमन की मौत की खबर की पुष्टि हो गई है, राइटर लेखक धीरज मिश्रा ने इंडिया टुडे डिजिटल से इस खबर की पुष्टि की। अमन के फैंस इस खबर पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं, कि वो इतनी कम उम्र में दुनिया को हमेशा के लिए छोड़ कर चले गए हैं।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Knife Attack केस में मुंबई पुलिस का बड़ा खुलासा, पकड़ा गया शख्स हमलावर नहीं…
दोस्त ने बताया कब हुआ हादसा
बता दें कि एक्टर अमन के एक दोस्त ने हादसे की जानकारी दी है। दोस्त ने बताया कि अमन शूटिंग से घर वापस आ रहे थे। मुंबई के जोगेश्वरी हाइवे पर उनकी बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। उनको आनन फानन में कामा हॉस्पिटल ले कर गए थे, लेकिन एक्सीडेंट के आधे घंटे के अंदर ही उनकी मौत हो गई। अमन की मौत से छोटे पर्दे के सभी लोग शॉक्ड है और उनकी आत्मा की शांति कर रहे हैं।
कल होगी शोक सभा
अमन जायसवाल ने सिर्फ 23 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी मौत के गम में पूरी इंडस्ट्री डूबी हुई है। बता दें कि अमन की शोक सभा कल यानी 18 जनवरी को रखी जाएगी, और उनका अंतिम संस्कार बिहार के बलिया में ही होगा। अमन के पिता को जैसे ही जवान बेटे की मौत की जानकारी मिली तो वो बेसुध हो गए। मिली जानकारी के अनुसार अमन के पिता अस्पताल में भर्ती हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Finale: बंद हुआ बिग बॉस 18 का Live Feed, देखें आखिरी तस्वीर
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.