Top 10 Entertainment News: ‘पुष्पा 2’ स्टार अल्लू अर्जुन एक बार फिर सुर्खियों में छा गए हैं। हैदराबाद पुलिस ने उन्हें भगदड़ मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं इसके अलावा मनोरंजन जगत से जुड़ी 10 बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। इसमें शाहरुख खान की किंग मूवी से लेकर दीपिका-रणवीर तक की खबरें शामिल हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर हम किन 10 खबरों की बात कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Baby John Advance Booking: क्या Jawan का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी एटली की नई मूवी?
1- अल्लू अर्जुन की हैदराबाद पुलिस के सामने पेशी
पुष्पा 2′ अभिनेता अल्लू अर्जुन की मुश्किलें अभी कम होती नजर नहीं आ रही हैं। पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में हुई दुर्घटना के बाद से ही सुपरस्टार विवादों में घिरे हुए हैं। अब अभिनेता को हैदराबाद पुलिस ने संध्या थिएटर भगदड़ मामले में मंगलवार (24 दिसंबर) को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान हुई दुखद भगदड़ में एक महिला की जान चली गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
8 वर्षीय बच्चे को डॉक्टर द्वारा ब्रेन डेड घोषित किया जा चुका है। ऐसे में पुलिस ने घटना के संबंध में अभिनेता को मंगलवार सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए उपस्थित होने का नोटिस दिया। हैदराबाद में ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग में भगदड़ में मारी गई महिला को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कुछ लोगों के एक समूह ने अल्लू अर्जुन के घर पर हमला कर दिया था। इस दौरान सुपरस्टार के घर पर पत्थरबाजी भी की गई और जमकर तोड़-फोड़ मचाई गई। उन्होंने अल्लू अर्जुन के खिलाफ नारे लगाए और पीड़ित महिला के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की।
2- श्याम बेनेगल का अंतिम संस्कार
प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और निर्माता श्याम बेनेगल का सोमवार को मुंबई में निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई सेंट्रल के वोकहार्ट अस्पताल में शाम 6:38 बजे आखिरी सांस ली। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा। उनकी बेटी पिया बेनेगल ने बताया, ‘वे लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे।’ दो साल पहले उनकी दोनों किडनी खराब हो गई थीं। उसके बाद से उनका डायलिसिस के साथ इलाज चल रहा था। फिल्म जगत को दिए योगदान के लिए उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। इसके अलावा इनके खाते में 8 नेशनल अवॉर्ड हैं। सबसे ज्यादा नेशनल अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड इन्हीं के नाम हैं।
3- ओरी का मूवी में कैमियो
सोशल मीडिया पर नजर आने वाले ओरी अब फिल्मों में दिखेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक वह संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में अहम भूमिका में दिखेंगे। संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म की कास्ट अब हर दिन के साथ और भी ज्यादा रोमांचक होती जा रही है। फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विकी कौशल जैसे बड़े सितारे पहले से ही मुख्य भूमिका में हैं। अब इस कास्ट में एक और दिलचस्प नाम जुड़ गया है। खबर के मुताबिक सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिल्म में ओरी एक समलैंगिक पात्र का किरदार निभाएंगे, जो आलिया के सबसे करीबी दोस्त होंगे। आलिया फिल्म में एक कैबरे डांसर के रूप में नजर आएंगी।
4- ‘बेबी जॉन’ की कास्ट ने महाकालेश्वर के किए दर्शन
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन अपनी अगली फिल्म बेबी जॉन की रिलीज की तैयारियों में बिजी हैं। फिल्म कल यानी की 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो रही है। हाल ही में रिलीज हुए इसके ट्रेलर को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। इस फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले वरुण ने उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए। वरुण के साथ इस विशेष मौके पर फिल्म के निर्देशक एटली, उनकी पत्नी और फिल्म की मुख्य अभिनेत्री कीर्ति सुरेश भी मौजूद थीं।
5- पैपराजी के लिए दीपिका-रणवीर का इंटीमेट गैदरिंग
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 8 सितंबर को माता-पिता बने। कपल ने अपनी बेटी का नाम दुआ पादुकोण सिंह रखा है। कई बी-टाउन कपल्स की तरह कपल ने अपनी बच्ची का चेहरा अभी तक रिवील नहीं किया है। हालांकि रणवीर और दीपिका ने अपनी तीन महीने की बेटी को पैपराजी से मिलवाया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से दुआ की तस्वीरें नहीं लेने का उनसे अनुरोध किया। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इंटीमेट गैदरिंग होस्ट की। इस दौरान इंडस्ट्री के पैपराजी नन्हीं दुआ से मिले। दीपिका और रणवीर ने पैपराजी से मिले प्यार और सपोर्ट के लिए उनका धन्यवाद किया। यह कार्यक्रम दुआ को आधिकारिक तौर पर पैपराजी से मिलवाने के लिए आयोजित किया गया था। कपल ने उनसे रिक्वेस्ट किया कि कार्यक्रम के दौरान दुआ की कोई फोटो ना क्लिक करें और ना कहीं शेयर करें। कपल ने दुआ को अपने घर की लक्ष्मी बताया।
6- कॉन्सर्ट में भड़की सिंगर मोनाली ठाकुर
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर मोनाली ठाकुर अपनी मीठी और सुरीली आवाज के लिए जानी जाती हैं। सिंगर ने अपने करियर के दौरान कई सुपरहिट गाने गाए हैं। इन दिनों वह अपने कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में वह वाराणसी में अपने कॉन्सर्ट के लिए पहुंची थीं। अब इस शो को लेकर सिंगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह काफी भड़की नजर आ रही हैं। साथ ही वह अपना परफॉरमेंस बीच में छोड़कर वहां से चले भी जाती हैं।
7- पाताल लोक सीजन 2 की रिलीज डेट आउट
जयदीप अहलावत की क्राइम थ्रिलर ‘पाताल लोक’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ये सीरीज साल 2020 में अमेजन प्राइम वीडियो पर आया था। कुछ दिन पहले इसके दूसरे सीजन को लेकर अपडेट आया था। उसके बाद से ही दर्शक इसके रिलीज डेट का इंतजार कर रहे थे। अब फाइनली मेकर्स ने ‘पाताल लोक 2’ की रिलीज डेट बता दी है। अविनाश अरुण धवरे के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ 17 जनवरी 2025 को प्रीमियर के लिए पूरी तरह से तैयार है। प्राइम वीडियो ने सीरीज का पोस्टर जारी कर रिलीज डेट अनाउंस किया है। इस सीरीज में जयदीप अहलावत के अलावा इश्वाक सिंह और गुल पनाग ने काम किया है। तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नू बरूआ इसमें अहम किरदार निभाते दिखेंगे।
8- मुकेश खन्ना-सोनाक्षी कॉन्ट्रोवर्सी पर बोले एक्ट्रेस के भाई
शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना ने पिछले दिनों सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश और संस्कारों पर सवाल खड़े किए और अभिनेत्री को उनके ‘रामायण’ ज्ञान को लेकर निशाने पर लिया। सोनाक्षी ने तुरंत रिएक्ट किया और जवाब में एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर दिया था। अपने पोस्ट में सोनाक्षी मुकेश खन्ना पर जमकर बरसीं, जिसके बाद मुकेश खन्ना को माफी मांगनी पड़ी। अब इस पूरे विवाद पर सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा ने भी प्रतिक्रिया दी है। एक इवेंट पर जब लव से सवाल किए गए तो लव सिन्हा ने कहा- ‘अभी उन्होंने जवाब दे दिया है। हो सकता है, मेरा जवाब थोड़ा अलग होता, मैं अपने पिताजी के जवाब से ज्यादा सहमत हूं। पापा हमेशा संक्षेप में बोलते हैं, लेकिन उन्हें जो बोलना होता है वह बोल देते हैं। मुकेश जी जाहिर तौर पर मेरे काफी सीनियर हैं। उनको पापा के बारे में ये सब नहीं बोलना चाहिए था। सोनाक्षी के बारे में उन्हें अभी कुछ नहीं कहना चाहिए था, क्योंकि वो बात काफी पुरानी हो गई है। वो गलती तो थी, मगर पुरानी गलती थी।’
9- विराट कोहली ने राहुल वैद्य को किया ब्लॉक
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं। लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। हाल में ही उनका नाम एक सिंगर राहुल वैद्य ने लिया है और राहुल का दावा है कि विराट कोहली ने इन्हें सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है और वो ऐसा करने की वजह से भी अनजान है। राहुल वैद्य ने कहा, ‘मुझे ज्यादा पता नहीं विराट कोहली ने ब्लॉक ही कर दिया है मुझे इंस्टाग्राम पर, मुझे आज तक समझ ही नहीं आया कि आखिर उन्होंने क्यों ब्लॉक कर दिया है। मैं हमेशा ही उनकी तारीफ करता रहा हूं। वो सबसे बेहतरीन बैट्समैन हैं हमारे देश के शायद कुछ हुआ होगा, मुझे आज तक समझ नहीं आया कि ऐसा उन्होंने क्यों किया है।’
10- शाहरुख खान की ‘किंग’ का बदला डायरेक्टर
बॉलीवुड के किंग खान अपनी फिल्म ‘किंग’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। पठान, जवान और डंकी के बाद शाहरुख खान के फैंस को उनकी अगली फिल्म किंग का बेसब्री से इंतजार है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे। फिल्म की शूटिंग मार्च 2025 से शुरू होगी।
काफी लंबे समय से चर्चा थी कि शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ को सुजॉय घोष डायरेक्ट करने वाले हैं, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करने जा रहे हैं। YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘पठान’ को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म से शाहरुख खान की बॉलीवुड में शानदार वापसी हुई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
यह भी पढ़ें: Shyam Benegal Funeral: नम आंखों से सेलेब्स देंगे आखिरी विदाई, कब होगा अंतिम संस्कार