TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Alia-Shaheen के मुस्लिम नामों से परिवार के किस शख्स को थी परेशानी? पापा महेश भट्ट ने खुद किया रिवील

Mahesh Bhatt: हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान महेश भट्ट ने अपनी दोनों बेटियों आलिया और शाहीन को मुस्लिम नाम दिए जाने को लेकर खुलासा किया। महेश ने बताया कि कैसे मुस्मिल नाम रखने पर उनकी मां परेशान हो गई थी।

Mahesh Bhatt: फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक महेश भट्ट  इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने अपनी दोनों बेटियों आलिया और शाहीन को मुस्लिम नाम दिए जाने को लेकर खुलासा किया। महेश ने बताया कि कैसे मुस्मिल नाम रखने पर उनकी मां परेशान हो गई थी।

आलिया-शाहीन के मुस्लिम नाम

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने निर्देशक महेश भट्ट अपनी फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। उन्होंने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान महेश भट्ट ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपनी दोनों बेटियों आलिया और शाहीन को मुस्लिम नाम दिया..तो उनकी मां काफी ज्यादा परेशान हो गई थीं।

क्यों महेश भट्ट ने रखे बेटियों के मुस्लिम नाम?

अपने इस धमाकेदार इंटरव्यू में महेश भट्ट ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उनके पिता एक गुजराती ब्राहमण थे, जबकि उनकी मां एक मुस्लिम थीं। उन्होंने उस दौर को याद किया जब उनकी मां थोड़ी शर्मिंदा थीं, क्योंकि महेश भटट् ने अपनी मुस्लिम जड़ों को फ्लॉन्ट करते हुए अपनी दोनों बेटियों के नाम मुस्लिम रखे थे। कहा तो ये भी जाता है कि महेश भट्ट ने अपने दोनों बेटियों के नाम मुस्लिम इसलिए दिए थे क्योंकि उनकी दूसरी पत्नी सोनी राजदान को ये नाम काफी ज्यादा पंसद थे।

महेश भट्ट की मां क्यों हुई परेशान?

डायरेक्टर ने बताया जब मुस्लिम नाम वाली बात उनकी मां को पता चली तो उनकी मां काफी ज्यादा परेशान हो गईं थीं। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि मुंबई में जब 1992 के समय सांप्रदायिक दंगे हुए तब मेरी मां एक बड़ा सा टीका लगाती और साड़ी पहनती थीं। दरअसल उन्हें लगता था कि अल्पसंख्यक होने का दर्जा कई उनकी निजी जिंदगी में मुश्किल ना बन जाए। https://www.instagram.com/p/Blf2aDVDdhO/

अपने माता-पिता से काफी प्यार करते थे महेश

महेश भट्ट अपने माता-पिता से काफी ज्यादा प्यार करते थे। उनकी मां मुस्लिम थीं, और उनके पिता ब्राहमण थे, इसके बावजूद वो दोनों धर्मों को बराबर सम्मान देते थे। दोनों धर्मों में उनकी बराबर आस्था थी। महेश इसे लेकर कहते है कि- मेरे पास दुनिया की दो सबसे अच्छी चीज थीं और वो थे मेरे मां-बाप। इतने साल बीत जाने के बाद अब फाइनली महेश भट्ट ने अपनी दोनों बेटियों के नाम को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है। सालों का सस्पेंस अब खत्म हो चुका है। महेश भट्ट का ये धमाकेदार इंटरव्यू सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: सावन पर भोले की भक्ति में लीन खेसारी, 3 दिन में नए गाने ने पार किए 19 लाख व्यूज

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.