Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

जाने-माने एक्टर का अचानक निधन, सोशल मीडिया पर मंगेतर ने दी जानकारी

Alec Musser Passes Away: 'ऑल माई चिल्ड्रन' अभिनेता एलेक मुसर ने 50 की उम्र में अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया है।

Alec Musser Passes Away
Alec Musser Passes Away

Alec Musser Passes Away: फिल्म इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आई है। साल के पहले महीने में एक और जाने-माने हॉलीवुड एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। ‘ऑल माई चिल्ड्रन’ अभिनेता एलेक मुसर (Alec Musser) का निधन हो गया है। 50 साल की उम्र में ही एलेक मुसर के अचानक मौत से उनके फैंस और फैमिली को गहरा सदमा लगा है। एक्टर नहीं बल्कि वो फिटनेस मॉडल के तौर पर भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर थे।

दोस्त ने दी श्रद्धांजलि (Alec Musser Passes Away)

हॉलीवुड एक्टर एलेक मुसर (Alec Musser) के दोस्त Jamie Corroon ने इंस्टाग्राम पर उनकी फोटो शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इस फोटो में एक्टर के हाथ में कुत्ता बैठा दिखाई दे रहा है और वो कैमरे की तरफ देखते हुए स्माइल कर रहे हैं। हालांकि मुसर के असामयिक निधन की वजह का खुलासा नहीं हुआ है।

मंगेतर ने जताया दुख (Alec Musser Passes Away)

Musser’s fancee Paige Press

Musser’s fancee Paige Press

Musser’s fancee Paige Press

Musser’s fancee Paige Press

Musser’s fancee Paige Press

Musser’s fancee Paige Press

Musser’s fancee Paige Press

Musser’s fancee Paige Press

Musser’s fancee Paige Press

Musser’s fancee Paige Press

Musser’s fancee Paige Press

Musser’s fancee Paige Press

एलेक मुसर (Alec Musser) की मंगेतर पेगे प्रेस (Paige Press) ने इंस्टाग्राम पर एक्टर के लिए स्टोरी लगाई है, जिससे उनका दर्द साफ छलक रहा है। एक्टर के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए उनकी मंगेतर ने लिखा, मेरे जीवन के प्यार को सलाम। मैं तुम्हें प्यार करना कभी बंद नहीं करूंगा। मेरा दिल टूट गया है। इसके अलावा दूसरी स्टोरी में उन्होंने लिखा, आप सबसे अच्छे मंगेतर थे जो मैं कभी भी मांग सकती थी।

यह भी पढ़ें: पल्लू गिराकर 5 हसीनाओं ने लगाया हॉटनेस का तड़का

टीवी इंडस्ट्री पर छोड़ी छाप

टीवी सोप ‘ऑल माई चिल्ड्रन’ में डेल हेनरी के रोल में एलेक मुसर (Alec Musser) को खूब पसंद किया गया था। अपनी बेहतरीन एक्टिंग से एलेक ने सोप ओपेरा और टेलीविजन की दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। साल 2009 में ‘रीटा रॉक्स’ और टीवी फिल्म ‘रोड टू द अल्टार’ में भी एलेक मुसर ने काम किया था।

 

First published on: Jan 14, 2024 05:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.