TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Alana Panday Ivor McCray Wedding: आखिर कौन हैं इवोर मैकक्रे जिनसे हो रही है अलाना पांडेय की शादी ?

Alana Panday Ivor McCray Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर अलाना पांडेय की शादी इन दिनों चर्चा में हैं। शादी से पहले की सारी रस्में बड़े धूमधान के साथ मनाई गई हैं। इस वक्त इस कपल की शादी टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है। दोनों की शादी की चर्चाओं में एक चर्चा […]

Alana Panday Ivor McCray Wedding
Alana Panday Ivor McCray Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर अलाना पांडेय की शादी इन दिनों चर्चा में हैं। शादी से पहले की सारी रस्में बड़े धूमधान के साथ मनाई गई हैं। इस वक्त इस कपल की शादी टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है। दोनों की शादी की चर्चाओं में एक चर्चा और भी है और वो है अलाना पांडेय के होने वाले हसबैंड इवोर मैकक्रे। आज अलाना पांडेय अपने लॉन टाइम बॉयफेंड इवोर मैकक्रे के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। इससे पहले आइए जानते हैं अनन्या पांडेय के जीजा जी के बारे में- और पढ़िए –Alia Bhatt : आलिया भट्ट के बर्थडे पर Romantic हुए रणबीर कपूर, यहां देखे Photos

फिल्म डायरेक्टर हैं इवोर मैकक्रे (Alana Panday Ivor McCray Wedding)

एडवर्ड इवोर मैकक्रे वी उर्फ इवोर मैकक्रे एक अमेरिकी फिल्म डायरेक्टर और फोटोग्राफर हैं। वह यूएसए में माउंट वर्नोन के रहने वाले हैं। उनकी क्वालीफिकेशन की बात करें तो उन्होंने एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी से एरोनॉटिकल मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन किया हैं। इवोर ने एक असिस्टेंट टूर मैनेजर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी में अपना करियर बनाया। इतना ही नहीं मैकक्रे अपनी प्रोडक्शन कंपनी किल शॉट मोशन पिक्चर्स के सीईओ भी हैं। और पढ़िए –Rajpal Yadav Birthday: टेलर से लेकर एक्टर तक, इस तरह राजपाल यादव हुए हैं बॉलीवुड में ‘मालामाल’

ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी

अब बात कर लेते हैं कि आखिर यह कपल मिले कैसे, तो खुद अलाना पांडेय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी और मैकक्रे की लव स्टोरी के बारे में पोस्ट किया। इवोर मैकक्रे पहली बार साल 2019 में एक हैलोवीन पार्टी में अलाना पांडे से मिले थे। 5 नवंबर, 2019 को कपल अपनी पहली डेट पर गए थे। यही नहीं उन्होंने मई 2020 में अलाना एंड इवोर नाम से एक YouTube चैनल भी शुरू किया जिसके एक लाख से ज्यादा सबस्क्राइबर्स हैं। अलाना ने 2021 में अपनी पहली मुलाकात के बारे में खुलासा किया था। सोशल मीडिया पर दोनों को रिलेशन को लेकर काफी चर्चाए रही हैं। अब आखिरकार दोनों 16 मार्च मतलब आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे। अभी पढ़ें - बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.