बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने पुष्टि की है कि वह ‘केसरी: चैप्टर 3’ बनाने जा रहे हैं। यह फिल्म सिख साम्राज्य के महान योद्धा और पहले कमांडर-इन-चीफ हरि सिंह नलवा के लाइफ पर बेस्ड होगी। एक्टर ने इस जानकारी को ‘केसरी: चैप्टर 2’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान मीडिया से बातचीत में रिवील किया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने और क्या-क्या अपडेट दी है।
किसका किरदार निभाएंगे अक्षय कुमार?
‘केसरी: चैप्टर 3’ फिल्म सिख साम्राज्य के महान योद्धा और पहले कमांडर-इन-चीफ हरि सिंह नलवा के जीवन पर आधारित होने वाली है। हरि सिंह नलवा महाराजा रणजीत सिंह की सेना में एक प्रतिष्ठित सेनापति थे। उन्होंने कश्मीर, हजारा और पेशावर के गवर्नर के रूप में कार्य किया और अफगानों के खिलाफ अपनी ऐतिहासिक जीत के लिए प्रसिद्ध हुए। खासतौर पर, उन्होंने खैबर दर्रे से आने वाले आक्रमणों को रोकने में अहम भूमिका निभाई, जो ऐतिहासिक रूप से भारत में विदेशी आक्रमणकारियों का प्रमुख मार्ग रहा है।
हरि सिंह नलवा की प्रमुख उपलब्धियां
कसूर, सियालकोट, अटक, मुल्तान, कश्मीर, पेशावर और जमरूद की विजय में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सिख साम्राज्य की सीमा को सिंधु नदी से आगे खैबर दर्रे तक बढ़ाया। कश्मीर और पेशावर में टकसाल स्थापित कर राजस्व प्रणाली को मजबूत किया। उनकी मृत्यु के समय तक जमरूद, सिख साम्राज्य की पश्चिमी सीमा का प्रतीक बन चुका था।
यह भी पढे़ं: इन 5 बॉलीवुड फिल्मों के रिलीज से पहले ही लीक हो गए सीन्स, ‘आशिकी 3’ में हिंसक दिखें कार्तिक आर्यन
‘केसरी: चैप्टर 2’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
अक्षय कुमार ने ‘केसरी: चैप्टर 2’ का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद न्याय के लिए लड़ने वाले वकील सी. शंकरन नायर के संघर्ष पर आधारित है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक व्यक्ति की बहादुरी और उसके शब्दों ने पूरे ब्रिटिश साम्राज्य को हिला दिया। बता दें कि अक्षय कुमार ने साल 2022 में दिए एक इंटरव्यू में हरि सिंह नलवा का किरदार निभाने की इच्छा जाहिर की थी। जब उनसे पूछा गया कि वह किस ऐतिहासिक योद्धा का किरदार निभाना चाहेंगे, तो उन्होंने उन्हें एक महान योद्धा बताते हुए हरि सिंह नलवा का नाम लिया था। अब ऐसा लगता है कि उनकी यह इच्छा पूरी हो रही है।
यह भी पढे़ं: चार दिन में इन 4 फिल्मों से कमाई में पिछड़े ‘सिकंदर’, इन 4 फिल्मों को चटाई धूल