बॉलीवुड के दो शानदार स्टार अक्षय कुमार और सैफ अली खान एक बार फिर स्क्रीन पर साथ नजर आने को तैयार हैं। इस बार एक इंटेंस थ्रिलर फिल्म में दोनों साथ नजर आएंगे। 16 साल बाद बड़े पर्दे पर यह जोड़ी लौट रही है जिससे फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। अब इस मोस्टअवेटेड फिल्म का टाइटल भी सामने आ गया है, जो फिल्म की थीम जितना ही प्रभावशाली है। प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनने जा रही इस फिल्म को नाम ‘हैवान’ सामने आया है। इसके साथ इसका लुक फील और टोन पूरी तरह थ्रिल से भरपूर होने वाला है।
फिल्म का नाम हुआ रिवील
HT सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय-सैफ की इस आने वाली फिल्म का नाम ‘हैवान’ रखा गया है। अंग्रेजी में इसका मतलब होता है “जानवर”। फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि यह नाम फिल्म की थीम को सबसे अच्छे तरीके से पेश करता है। फिल्म में दोनों स्टार्स के किरदारों की गहराई और ग्रे शेड्स को देखते हुए ‘हैवान’ टाइटल को चुना गया है।
प्रियदर्शन और अक्षय की जोड़ी फिर दिखेगी साथ
यह फिल्म प्रियदर्शन और अक्षय कुमार के लंबे समय के बाद फिर से एक साथ नजर आने वाले हैं। अक्षय हाल ही में प्रियदर्शन की एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूत बंगला की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। वहीं सैफ अली खान को आखिरी बार फिल्म ज्वेल थीफ में देखा गया था। माना जा रहा है कि फिल्म हैवान में दोनों स्टार्स थ्रिलर जोन में इंटेंस अवतार नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: सलमान खान के शो Bigg Boss 19 में दिखेंगे बड़े नाम? इन सितारों को किया गया संपर्क
कब शुरू होगी शूटिंग?
बता दें कि अक्षय कुमार और सैफ अली खान को लास्ट टाइम साल 2008 में साथ में फिल्म तलाश में देखा गया था। अब 16 साल बाद दोनों स्टार्स साथ में नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म हैवान की शूटिंग अगस्त 2025 से शुरू होने की संभावना है। निर्माता इसे 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी में हैं। लंबे समय बाद दोनों सुपरस्टार्स को एक साथ स्क्रीन शेयर करते देखना दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: क्या हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पर स्टार पाने के लिए देने होते हैं पैसे? दीपिका पादुकोण ने रचा इतिहास