बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी फिल्म केसरी 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। केसरी 2 को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और लोग उनके काम की तारीफ कर रहे हैं। केसरी 2 की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनसुनी कहानी पर बेस्ड है,जिसे केसरी 2 के जरिए लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। इस बीच अक्षय कुमार और आर माधवन दोनों हाल ही में मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थियेटर में पहुंच गए। जहां दर्शकों से बात करते हुए अक्षय कुमार ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आतंकवादियों पर भी अपनी भड़ास निकाली।
यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack पर रितेश देशमुख के ‘तीखे’ बोल, कहा- कश्मीर सिर्फ भारत का…
आतंकवादियों पर फूटा अक्षय का गुस्सा
सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो स्क्रिनिंग के दौरान दर्शकों से बात करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में अक्षय कुमार पहलगाम आतंकी हमले पर बात करते हुए आतंकवादियों पर दो टूक बात की। इस दौरान अक्षय कुमार ने कहा, ‘देश अभी भी गुस्से में ही है, जो वो उस टाइम था। आप लोगों को पता है मैं किस बारे में बात कर रहा हूं।’ एक्टर की बात सुनकर लोग चिल्लाने लगते हैं और हामी भरते है।
आतंकवादियों पर क्या बोले अक्षय कुमार
इस दौरान केसरी 2 एक्टर ने आगे कहा, ‘मैं आतंकवादियों को अपनी फिल्म का ये डॉयलाग बोलना चाहूंगा।’ हालांकि अक्षय उसके बाद माइक को ऑडियंस की तरफ कर देते हैं और उनसे पूछते हैं। तभी वहां मौजूद ऑडियंस चिल्लाकर उनकी फिल्म के डॉयलाग को दोहराती है, जिसे आप वीडियो में सुन सकते हैं। अक्षय कुमार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Akki about terrorism…#AkshayKumar #pehelgam#PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/Skx4gzCmNy
— AKSHAYKUMARNEWS 🇮🇳 (@Akkian_Gauravv) April 26, 2025
अक्षय कुमार ने जताया था दुख
अक्षय कुमार ने सिर्फ आतंकवादियों पर अपनी भड़ास नहीं निकाली है, बल्कि पहलगाम हमले में मारने वाले निर्दोषों के परिवार को सांत्वना देते हुए पोस्ट भी शेयर किया था। केसरी 2 एक्टर ने पोस्ट में लिखा था, ‘पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूँ। इस तरह से निर्दोष लोगों की हत्या करना सरासर पाप है। उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं।’
यह भी पढ़ें: साउथ सुपरस्टार्स के व्हाट्सएप ग्रुप में होती कैसी बातें? एक्टर नानी ने खोला राज