TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Kesari 2 के आगे Ground Zero ने चौथे दिन ही टेके घुटने, जानें कितनी की कमाई?

Kesari 2 Vs Ground Zero Box Office Collection: अक्षय कुमार की 'केसरी 2' और इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' सिनेमाघरों में आमने सामने हैं। वहीं इमरान की मूवी ने चौथे दिन ही अक्षय की मूवी के सामने घुटने टेक लिए हैं।

Kesari 2 Vs Ground Zero Box Office Collection: इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अक्षय कुमार की केसरी 2 के मुकाबले ग्राउंड जीरो कमाई के मामले में फुस्स निकल गई है। मूवी की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं अक्षय की मूवी 11वें दिन भी धमाकेदार कमाई कर रही है। चौथे दिन ही ग्राउंड जीरो ने अक्षय कुमार की केसरी 2 के आगे घुटने टेक लिए हैं। आइए आपको भी बताते हैं मूवी ने अब तक कितनी कमाई की? यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बीच पाकिस्तानी डिजाइनर संग करीना की तस्वीरें वायरल, उठे रहे ये सवाल

'ग्राउंड जीरो' की कमाई कितनी?

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' ने चौथे दिन 0.70 करोड़ की कमाई की। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 7.48% रही। सुबह के शो 4.75%, दोपहर के शो 8.88%, शाम के शो 6.87% और रात के शो 9.42% रहे। मूवी ने अभी तक 5.90 करोड़ की कुल कमाई की है।

'केसरी 2' की कमाई

वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार की 'केसरी 2' ने 11वें दिन 3 करोड़ की कमाई की। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 11.19% रही। शोज की बात करें तो सुबह के शो 5.84%, दोपहर के शो 10.28%, शाम के शो 11.38% और रात के शो 17.25% रहे। मूवी की कुल कमाई की बात की जाए तो 11 दिन में मूवी ने 68.40 करोड़ की कमाई की। इमरान हाशमी की मूवी के मुकाबले ये कहीं ज्यादा कमाई है। इससे साफ है कि 'ग्राउंड जीरो' अक्षय की मूवी के आसपास भी नहीं है।

मूवी की कास्ट

अक्षय कुमार की मूवी को ऑडियंस की काफी तारीफ मिल रही है। इसमें अक्षय के साथ-साथ आर माधवन और अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इमरान हाशमी की मूवी में उनके साथ सई ताम्हणकर और जोया हुसैन मुख्य भूमिका में हैं। दोनों मूवीज की कहानी रियल लाइफ इंसीडेंट पर आधारित है। अक्षय की मूवी जहां जलियांवाला बाग की घटना पर बेस्ड है तो वहीं दूसरी ओर इमरान की मूवी साल 2001 में संसद अटैक के मास्टमाइंड को पकड़ने के ऑपरेशन पर आधारित है। यह भी पढ़ें: आरती सिंह ने रचाई दूसरी बार शादी, फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी पर पति संग मंदिर में लिए सात फेरे, फोटोज वायरल

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.