Thursday, 25 December, 2025

---विज्ञापन---

Akshay Kumar का क्रिसमस गिफ्ट, नई फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ से शेयर किया शानदार वीडियो

'Welcome to the Jungle' wrap-up: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने क्रिसमस के मौके पर अपनी नई फिल्म 'वेलकम टू दि जंगल' का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सुनील शेट्टी, परेश रावल, रवीना टंडन, दिशा पाटनी, अरशद वारसी समेत स्टार्स की लंबी लाइन दिख रही है. ये फिल्म 2026 में रिलीज होगी.

'Welcome to the Jungle' wrap-up
'Welcome to the Jungle' wrap-up

‘Welcome to the Jungle’ wrap-up: बॉलीवुड अक्षय कुमार एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने को तैयार हैं. उनकी अपकमिंग कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम 3’ यानी ‘वेलकम टू दि जंगल’ का नया प्रोमो सामने आया है. इस वीडियो को खुद अक्षय कुमार ने अपने सोशल अकाउंट से शेयर किया है. इसमें स्टार्स की फौज दिखाई दे रही है और खास बात यह है कि खुद अक्षय को पहली बार में पहचान पाना मुश्किल हो रहा है. 25 दिसंबर क्रिसमस के मौके पर अक्षय ने ये प्रोमो शेयर कर दर्शकों को गिफ्ट दिया है. बता दें कि ‘वेलकम टू दि जंगल’ 2007 में शुरू हुई ‘वेलकम’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. इस फिल्म में जबर्दस्त कॉमेडी देखने को मिलने वाली है.

‘वेलकम टू दि जंगल’ एक मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, रवीना टंडन, पुनीत इस्सर, दिशा पाटनी, जॉनी लीवर, तुषार कपूर, मुकेश तिवारी, अरशद वारसी, आफताब शिवदासानी, जैकलीन फर्नांडीज और दयाशंकर पांडे जैसे स्टार्स की फौज शामिल है.

अक्षय ने फैंस को दिया तोहफा

वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, “आप सभी को ‘वेलकम टू दि जंगल’ की भारी भरकम टीम की ओर से क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं. 2026 में सिनेमा में आएगी. मैं पहले कभी इतने बड़े किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बना. हम में से कोई भी नहीं रहा. हम आपको तोहफा देने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रैपअप हो गया है दोस्तों. वेल डन गैंग. इसे बनाने में सभी ने बड़ी मेहनत की है. हमारे बड़े परिवार की ओर से आपकी फैमिली को 2026 के लिए शुभकामनाएं देते हैं.” रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म 2026 में रिलीज होगी.

First published on: Dec 25, 2025 04:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.