Mahakali Shukracharya Look Poster Released: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर अक्षय खन्ना जल्द ही फिल्म ‘Mahakali’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. Mahakali में उनका किरदार और लुक बहुत ही खतरनाक होने वाला है. जिसकी पहली झलक मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए नए पोस्टर में देखने को मिली है. Mahakali से सामने आया अक्षय खन्ना का पहला लुक Kalki 2898 AD के अश्वत्थामा से भी ज्यादा खतरनाक है. इस नए अवतार में एक्टर को पहचानना तक मुश्किल है. चलिए आपको फिल्म Mahakali में अक्षय खन्ना के किरदार और लुक के बारे में बताते हैं.
कैसा है फिल्म का पोस्टर?
Mahakali के मेकर्स ने फिल्म से जो अक्षय खन्ना की पहली झलक शेयर की है, उसमें अक्षय खन्ना का लुक बहुत ही खतरनाक और डरावना लग रहा है. इसमें अक्षय सफेद रंग की लंबी दाढ़ी-मूछ, बालों का जूड़ा और माथे पर तिलक लगाए हुए दिख रहे हैं. इसके अलावा पोस्टर में उनका बैकग्राउंड डार्क और नेगेटिव एनर्जी से भरा हुआ है, जिसमें उनकी एक आंख चमक रही है. पोस्टर में अक्षय एक संत और गुरु के रूप में दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ‘ड्राइवर से ऑफिस बॉय तक का काम किया…’, Kantara Chapter 1 स्टार ने सुनाया अनकहा किस्सा
शुक्राचार्य का किरदार
मालूम हो कि फिल्म Mahakali में अक्षय खन्ना असुरगुरु शुक्राचार्य का किरदार निभा रहे हैं. उन्हें सनातन विद्या के गुरु और गुप्त मृत-संजीवनी मंत्र के रक्षक के रूप में पहचाना जाता है. पोस्टर में उनकी जो एक आंख चमक रही है, वो उनकी फूटी हुई है. इस लुक में अक्षय को पहचानना बहुत ही मुश्किल हो रहा है. सोशल मीडिया पर कई लोग अक्षय के इस लुक को Kalki 2898 AD में अमिताभ बच्चन के अश्वत्थामा लुक से कंपेयर कर रहे हैं.
डेब्यू तेलुगु फिल्म
बता दें कि Mahakali अक्षय खन्ना की डेब्यू तेलुगु फिल्म है. फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा कि देवताओं की छाया में, विद्रोह की सबसे बड़ी ज्वाला उठी. महाकाली से शाश्वत ‘असुरगुरु शुक्राचार्य’ पेश हैं.