साउथ सुपरस्टार अजित कुमार को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है, उनको अचानक से प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पद्म भूषण सम्मान लेकर लौटते समय चेन्नई एयरपोर्ट पर तमिल सुपरस्टार अजित कुमार को देखने के लिए भारी संख्या में फैंस पहुंचे थे और बेकाबू भीड़ की वजह से एक्टर घायल हो गए। इसी वजह से चेन्नई के प्राइवेट अस्पताल में फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें: Housefull 5 से पहले निपटा डालें ये 5 ‘किलर-कॉमेडी’, सस्पेंस विद फन का मिलेगा मजा
अस्पताल में भर्ती हुए सुपरस्टार
सुपरस्टार अजित कुमार हाल ही में नई दिल्ली से लौटे थे, जहां उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म भूषण से सम्मानित किया था। इस सम्मान को लेकर वो वापस चेन्नई लौंटे थे, ऐसे में उनके फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए भारी संख्या में एयरपोर्ट पहुंच गई। इस दौरान बेबाकू फैंस की वजह से एक्टर के पैर में चोट लगी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, अजित की टीम के एक सदस्य ने बताया कि ये दुर्घटना तब हुई जब मंगलवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर उन्हें भारी भीड़ ने घेर लिया।
कब मिलेगा अस्पताल से डिस्चार्ज?
इस रिपोर्ट में आगे बताया है, ‘इसलिए उन्हें फिजियोथेरेपी के लिए भर्ती कराना पड़ा। एक्टर को आज शाम को छुट्टी मिलने की संभावना है। उनकी हेल्थ को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है।’
पद्म भूषण मिलने पर क्या बोले एक्टर
गौरतलब है कि 28 अप्रैल को सुपरस्टार अजित कुमार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पद्म भूषण मिला। इस अवॉर्ड को पाने के बाद एक्टर ने कहा, ‘यह अभी भी मेरे दिमाग में नहीं उतरा है। मैं अभी भी दिल से एक आम मिडिल क्लास का इंसान हूं, और यहां आकर और इन सभी भावनाओं का अनुभव करना बहुत ही अवास्तविक लग रहा है।’
यह भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai एक्टर बनने वाले हैं पापा, शादी के 6 साल बाद प्रेग्नेंट हैं वाइफ