Good Bad Ugly Vs Jaat: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ और अजीत कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। एक ही दिन पर रिलीज हुई इन दोनों फिल्मों को लेकर फैंस के बीच काफी बज बना हुआ था। दो साल बाद सनी देओल की वापसी को लेकर फैंस काफी खुश थे, लेकिन कमाई के मामले में साउथ सुपरस्टार ने सनी पाजी को पीछे छोड़ दिया है। ‘जाट’ में साउथ का एक्शन का तड़का लगाया गया है, लेकिन उसके बावजूद मूवी बॉक्स ऑफिस कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। आइए जानते हैं कि इस बारे में ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला का क्या कहना है।
यह भी पढ़ें: लाइलाज बीमारी के शिकार हुए मशहूर Kabul एक्टर, Eric Dane ने खुद किया रिवील
जाट ने पहले दिन कमाए इतने करोड़
सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ ने पहले दिन 9.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जबकि उम्मीद थी कि मूवी पहले दिन 10 करोड़ का आकंड़ा पार करने में कामयाब होगी। सनी देओल के अलावा इस फिल्म में रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह लीड रोल में हैं, दोनों विलेन के किरदार में छा गए हैं। फिल्म में साउथ का मसाला भी देखने को मिला है,क्योंकि इसके डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी हैं। मगर साउथ का तड़का होने के बावजूद यह साउथ की एक फिल्म से कमाई के मामले में काफी पीछे छूट गई है।
‘गुड बैड अग्ली’ ने छापी मोटी रकम
अब बात करते हैं अजीत कुमार स्टारर ‘गुड बैड अग्ली’ आते ही बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश कर दी है। इस फिल्म में अजीत कुमार के डी-एज लुक के साथ मूवी ने लोगों को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया है। सैकनिल्क के मुताबिक, पहले ही दिन फिल्म ने भारत में 28.5 करोड़ रुपये कमाए है। ऐसे में ‘जाट’ तो ‘गुड बैड अग्ली’ से कमाई के मामले में बहुत पीछे रह गई है। सबसे दिलचस्प बात ये है कि यह दोनों मूवीज ही मैथ्री मूवीज प्रोडक्शन हाउस के तले बनाई गई है।
E24 बॉलीवुड ने फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन को लेकर ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला से बात की। जानिए दोनों फिल्मों के बारे में उनकी क्या राय है?
क्या बोले ट्रेड एनालिस्ट?
अजीत कुमार और सनी देओल की फिल्म की पहले दिन की कमाई के बारे में बात करते हुए ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने कहा, ‘अजीत कुमार की साउथ में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और खासतौर पर आंध्रप्रदेश में फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया है। वहीं, सनी देओल की ‘जाट’ को लेकर इतना बज नहीं था। सनी देओल की ‘गदर’ फ्रैंजाइजी को लेकर लोगों के बीच क्रेज था, मगर जाट को लेकर लोग इतने एक्साइटेड नहीं थे और उसी का असर फिल्म की कमाई पर पड़ा है।’
यह भी पढ़ें: Chhorii 2 X Review: क्या डराने में कामयाब हुए नुसरत-सोहा? प्राइम वीडियो पर ‘छोरी 2’ देख क्या बोले यूजर्स?