TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Ajey और Nishaanchi के अलावा 5 फिल्मों के आने-जाने का नहीं चला पता, बॉक्स ऑफिस पर सिमटी कमाई

Ajey and Nishaanchi Poor Box Office Collaction: बॉलीवुड फिल्म 'अजय' और 'निशानची' की बॉक्स ऑफिस पर खराब शुरुआत ने सभी को हैरान कर दिया. आइए आपको ऐसी 5 फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिनके बॉक्स ऑफिस पर आने-जाने का पता ही नहीं चला.

बॉक्स ऑफिस पर सिमटी कमाई

Ajey and Nishaanchi Poor Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अरसद वारसी की 'जॉली एलएलबी 3' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अक्षय और अरसद की इस फिल्म ने पहले दिन 12.50 करोड़ की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. वहीं इस फिल्म के साथ 2 और फिल्में 'अजय' और 'निशानची' भी सिनेमाघरों में रिलीज हुईं. जिनकी बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत बहुत ही ज्यादा खराब हुई. लेकिन ये दोनों पहली फिल्में हैं जिनका बॉक्स ऑफिस पर इतना बुरा हाल रहा. आइए आपको ऐसी 5 फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिनके बॉक्स ऑफिस पर आने-जाने का पता ही नहीं चला.

बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का पहला दिन

Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय और अरसद की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' ने पहले दिन 12.50 करोड़ रुपये की कमाई की है और बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है. दूसरी तरफ अनुराग कश्यप की फिल्म 'निशानची' ने पहले दिन मात्र 0.25 करोड़ यानी सिर्फ 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं, अनंत जोशी और परेश रावल की फिल्म 'अजय' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन महज 0.20 करोड़ यानी 20 लाख रुपये की कमाई की है. इन दोनों फिल्मों के पहले दिन की कमाई को देखने के बाद यही लग रहा है कि इन्हें सिनेमाघरों में रिलीज ही क्यों किया गया.

यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3-Ajey या Nishaanchi, पहले दिन किसने लूटा बॉक्स ऑफिस और कौन हुई फुस्स?

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं ये फिल्में

फिल्म 'अजय' और 'निशानची' ही कई ऐसी फिल्में हैं, जो सिनेमाघरों में रिलीज होती हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उसके आने-जाने का किसी को पता नहीं चलता है. ऐसी 5 फिल्मों की लिस्ट हमारे पास भी है. इसमें 'हिर एक्सप्रेस', 'मन्नू क्या? करेंगा', बाहुबली स्टार अनुष्का शेट्टी की फिल्म 'घाटी', दिव्या खोसला कुमार-नील नीतीन मुकेश की फिल्म 'एक चतुर नार', और तमिल फिल्म 'ब्लैकमेल' शामिल है.

सिमट कर रह गई कमाई

Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, जहां फिल्म 'अजय' ने 20 लाख रुपये और 'निशानची' ने 25 लाख रुपये की कमाई की है. वहीं, पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'हिर एक्सप्रेस' ने 3.27 करोड़, 'मन्नू क्या? करेंगा' ने 1.63 करोड़, 'एक चतुर नार' ने 2.6 करोड़, 'ब्लैकमेल' ने 1.21 करोड़ और अनुष्का शेट्टी की फिल्म 'घाटी' ने 7.06 करोड़ की लाइफटाइम कमाई की है.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.