राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रेड 2’ 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म साल 2018 में आई हिट ‘रेड’ का सीक्वल है। फिल्म में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख और वाणी कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की एडवांस बुकिंग में तगड़ा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। अब देखना होगा कि क्या अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन के रिकॉर्ड को तोड़ने के कामयाब रहेगी या नहीं।
एडवांस बुकिंग में कितने करोड़ कमाए
फिल्म की एडवांस बुकिंग सोमवार को शुरू हुई और सिर्फ दोपहर 1 बजे तक ही इसने भारत में 3.06 करोड़ रुपये की एडवांस कमाई कर ली। यह आंकड़ा दर्शकों के उत्साह को साफ दिख रहा है। फिल्म को यह रिस्पॉन्स बिना टिकट ब्लॉक किए मिला है जिससे इसके क्रेज को देखने को मिल रहा है।
रेड 2 ने पीछे छोड़ी अजय की बाकी 2024 की फिल्में
एडवांस बुकिंग के मामले में ‘रेड 2’ ने अजय देवगन की इस साल की दो फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। पहली तो फिल्म मैदान इस फिल्म ने 1.11 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके साथ ही दूसरी फिल्म औरों में कहां दम था ने 49.79 लाख रुपये कमाए। मैदान ने पहले दिन 2.6 करोड़ रुपये कमाए और ‘औरों में…’ ने सिर्फ 1.85 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी।
सिंघम अगेन-₹ 15.7 करोड़
शैतान-₹ 4.14 करोड़
मैदान-₹ 1.11 करोड़
औरों में कहाँ दम था- ₹ 49.49 लाख
‘शैतान’ और ‘सिंघम अगेन’ से मुकाबला
अब देखने वाली बात ये होगी कि ‘रेड 2’ अजय की ही फिल्म ‘शैतान’ 4.14 करोड़ रुपये एडवांस बुकिंग में और 14.75 करोड़ ओपनिंग से आगे निकल पाती है या नहीं। हालांकि सबसे बड़ी चुनौती है अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म ‘सिंघम अगेन’, जिसने एडवांस बुकिंग में 15.7 करोड़ रुपये और ओपनिंग डे पर 43.5 करोड़ रुपये कमाए थे। इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ पाती है या नहीं। बता दें कि साल 2018 में आई ‘रेड’ एक बड़ी हिट थी, जिसने भारत में 103.07 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 154.19 करोड़ रुपये की कमाई की थी। सीक्वल को लेकर उम्मीदें भी उतनी ही बड़ी हैं। इस बार कहानी अजय देवगन के किरदार अमय पटनायक के एक नए मिशन पर आधारित है, जिसमें वो ‘दादा मनोहर भाई’ की संपत्ति पर छापा मारते हैं।
यह ही पढ़ें: ‘हाउसफुल 5’ को हिट करा सकती हैं ये 5 खूबियां, एक से बढ़कर एक हैं 18 किरदार
राज कुमार गुप्ता ने सीक्वल को लेकर क्या कहा
निर्देशक राज कुमार गुप्ता ने कहा कि उन्होंने सीक्वल के लिए समय जरूर लिया, लेकिन उनके लिए सबसे जरूरी एक मजबूत कहानी तैयार करना था। उन्होंने यह भी माना कि लोग पिछली फिल्म से तुलना जरूर करेंगे, लेकिन ऐसा हर फ्रेंचाइजी का हिस्सा होता है।
यह ही पढ़ें: Housefull 5 के टीजर में Honey Singh ने लूटी लाइमलाइट, फैंस ने यूं किया रिएक्ट