Movie Release List On Diwali: दिवाली के मौके पर लंबी छुट्टियां पड़ती हैं, जिसका सबसे ज्यादा फायदा सिनेमा को होता है। कई मेकर्स और एक्टर्स इस मौके पर अपनी फिल्म रिलीज करने का इंतजार करते हैं, जिससे फिल्मों की अच्छी कमाई हो। हर साल दिवाली के मौके पर कोई न कोई फिल्म आपस में टकराती हैं। इसमें कुछ फिल्में दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाते हुए ताबड़तोड़ कमाई करती हैं, तो कई के हाथों नाकामयाबी लगती है। इस साल भी दिवाली के मौके पर दो बड़ी फिल्में ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ टकराएंगी। ये दोनों ही फिल्में 1 नवंबर को रिलीज होगीं। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इन दो बड़ी फिल्मों का महाक्लैश होगा। चलिए जानते हैं इन दोनों फिल्मों से पहले दिवाली पर कौन सी फिल्मों में क्लैश हो चुका…
शिवाय और ए दिल है मुश्किल
साल 2016 में दिवाली के मौके पर अजय देवगन की शिवाय और रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ए दिल है मुश्किल रिलीज हुई थी। दोनों ही बड़ी फिल्मों का दिवाली पर सिनेमाघरों में क्लैश हुआ था। दोनों अलग-अलग जॉनर की फिल्में थीं। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। अजय की फिल्म शिवाय के कलेक्शन की बात करें तो भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसने 100.45 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि ए दिल है मुश्किल ने 113.19 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
यह भी पढ़ें: आज की रात… के कोरियोग्राफर जेल में, यौन उत्पीड़न केस में पत्नी बोलीं ‘सबूत मिला तो उन्हें छोड़ दूंगी’
सन ऑफ सरदार और जब तक है जान
अजय देवगन की फिल्म ने दिवाली 2012 के मौके पर भी सिनेमाघरों में अपना कब्जा जमाए रखा। इस वर्ष उनकी फिल्म का मुकाबला शाहरुख खान और कैटरीना कैफ की फिल्म जब तक है जान के साथ हुआ था। दोनों फिल्मों में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी। अलग-अलग जॉनर की दो ही फिल्में सफल साबित हुई थीं। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सन ऑफ सरदार ने कुल 105.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, जब तक है जान ने 120.87 करोड़ रुपये कमाए थे।
रामसेतु और थैंक गॉड
दिवाली के मौके पर हर साल की तरह 2022 में दो बड़े सुपरस्टार की फिल्मों का आपस में क्लैश हुआ। दिवाली 2022 में एक तरफ अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ और दूसरी तरफ अजय देवगन की ‘थैंक गॉड’ थी। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी थीं। ‘राम सेतु’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 74.7 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं, ‘थैंक गॉड’ ने 36.35 करोड़ रुपये की कुल कमाई की थी।
यह भी पढ़ें: ‘गंदी हरकत करता था रिक्शावाला…’ ईव टीजिंग का शिकार हुईं नागिन एक्ट्रेस, सुनाया खौफनाक किस्सा