‘रेड 2’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाका जारी, अजय देवगन की फिल्म ने 17वें दिन भी बटोरी मोटी कमाई
बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर अजय देवगन का जलवा देखने को मिल रहा है। साल 2018 की सुपरहिट फिल्म 'रेड' के सीक्वल 'रेड 2' ने न केवल दर्शकों का दिल जीता लिया है। बल्कि कमाई के मामले में भी कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। रिलीज के 17वें दिन भी इस फिल्म ने मोटी कमाई की है। अब यह साफ हो गया है कि अजय देवगन की स्टार पावर अब भी बरकरार है। आइए जानते हैं कि 17वें दिन कितना कलेक्शन किया है।
दो हफ्तों में कितनी की कमाई?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 95.75 करोड़ की कमाई कर ली। रिलीज के 9वें दिन फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी। अब दूसरे हफ्ते में भी इसका प्रदर्शन शानदार रहा और 40.6 करोड़ की कमाई हुई।
17वें दिन रेड 2 की बॉक्स ऑफिस कमाई
तीसरे शुक्रवार को फिल्म ने 3 करोड़ का बिजनेस किया, जबकि 17वें दिन यानी शनिवार को इसका कलेक्शन 2.87 करोड़ रहा। कुल मिलाकर फिल्म अब तक 142.22 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।
150 करोड़ क्लब से कुछ कदम दूर
फिल्म अब 150 करोड़ क्लब के करीब पहुंच चुकी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि रेड 2 यह आंकड़ा कितने दिनों में पार कर पाती है। जिस रफ्तार से फिल्म आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि यह जल्द ही यह माइलस्टोन भी पार कर लेगी।
यह भी पढ़ें: अस्पताल में भर्ती हुईं Edin Rose, इमरजेंसी वार्ड में Bigg Boss 18 कंटेस्टेंट, जानें कैसी है तबियत?
'रेड 2' का जलवा कायम
अजय देवगन की फिल्म आजाद के बाद मोस्ट अवेटेड फिल्म रेड, 2 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह 2018 में आई हिट फिल्म रेड का सीक्वल है। क्रिटिक्स के पॉजिटिव कमेंट्स मिलने के बाद फिल्म को मजबूती दी और दर्शकों ने इसे खुले दिल से स्वीकार किया। टिकट खिड़की पर यह मूवी दर्शकों की पहली पसंद बनी रही। वहीं बता दें कि रेड 2 के चलते अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा। जहां अजय की फिल्म मजबूत पकड़ बनाए रही, वहीं अक्षय की फिल्म का बॉक्स ऑफिस सफर महज 28 दिनों में थम गया।
यह भी पढ़ें: पत्नी से छुपाकर डेटिंग ऐप चलाता था मशहूर सिंगर, 2-3 लड़कियों से की चैट, अब खुद किया खुलासा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.