Aishwarya Rai Bachchan Miss World 1994 Speech Video Viral: ऐश्वर्या राय का साल 1994 में भारत की मिस वर्ल्ड रही हैं। ‘मिस वर्ल्ड 1994’ ऐश्वर्या राय का स्पीच वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐश्वर्या राय इस दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। ऐश्वर्या राय का उनके पति अभिषेक बच्चन के साथ तलाक की खबरें आती रहती हैं। हाल ही में अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस निमरत कौर के लिंकअप की खबरें चल रही थीं। इसी बीच ऐश्वर्या राय बच्चन का मिस वर्ल्ड वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर फैंस को साल 1994 की याद आ गई है।
ऐश्वर्या राय बच्चन की ‘मिस वर्ल्ड 1994’ स्पीच वीडियो वायरल
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ही नहीं हैं बल्कि ‘ब्यूटी विद ब्रेन्स’ हैं। एक्ट्रेस का जबरदस्त सेंस ऑफ ह्यूमर उनके इंटरव्यू में साफ देखने को मिलता है। इस तरह से ऐश्वर्या राय का 30 साल पहले का मिस वर्ल्ड के दौरान की स्पीच का वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो सेमीफाइनल का है जिसमें ऐश्वर्या से पूछा गया था, “मिस वर्ल्ड 1994 में कौन से गुण होने चाहिए?”
इस प्रश्न का जवाब देते हुए ऐश्वर्या राय ने कहा था, “आज तक हमारे पास जो भी मिस वर्ल्ड हैं, वे इस बात की उदाहरण हैं कि उनमें दया भाव है। लोगों के लिए करुणा, न कि केवल उन लोगों के लिए, जिनके पास रुतबा और कद है। हमारे पास ऐसे लोग हैं, जो कई बाधाओं , राष्ट्रीयता और रंग, से परे देख सकते हैं। हमें उनसे परे देखना होगा और यही एक सच्ची विश्व सुंदरी बनेगी। एक सच्चे इंसान की यही परिभाषा है।”
ऐश्वर्या राय ने ‘मिस वर्ल्ड 1994’ ने पहनी थी ये ड्रेस
नवंबर 1994 में साउथ अफ्रीका के सन सिटी में ‘मिस वर्ल्ड 1994’ आयोजित किया गया था। दुनिया भर से 87 कंटेस्टेंट्स ने इस खिताब के लिए कंपीट किया था। ऐश्वर्या राय को मिस वर्ल्ड 1994 का ताज पहनाया गया। ‘मिस वर्ल्ड 1994’ ऐश्वर्या राय ने ‘मिस वर्ल्ड 1994’ जीतने के दौरान वन शोल्डर वाले सफेद गाउन पहना था। इस ड्रेस में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही थीं। सफेद गाउन के साथ एक्ट्रेस ने सफेद दस्ताने पहने थे और अपने बालों को ऊपर से बन में स्टाइल में कैरी किया था।
यह भी पढ़ें: कभी खाने-पढ़ाई के पड़े थे लाले, आज इंडस्ट्री की हैं स्टार, कमाती हैं इतने रुपए, पहचाना कौन?
‘पोन्नियन सेल्वन’में नजर आई थी एक्ट्रेस
साल 2022 में रिलीज हुई ‘पोन्नियन सेल्वन’में ऐश्वर्या राय की लास्ट फिल्म है। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय ने ‘नंदिनी’ का कैरेक्टर निभाया था। फिल्म‘पोन्नियन सेल्वन’को दो पार्ट में रिलीज किया गया । इस फिल्म में विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, तृषा कृष्णन, कार्थी, ऐश्वर्या लक्ष्मी और जयम रवि जैसे स्टार्स शामिल थे। फिल्म के रिलीज होने के बाद ऑडियंस की तरफ से इसे काफी अच्छा रिएक्शन मिला। ‘पोन्नियन सेल्वन’ का पहला पार्ट साल 2022 में रिलीज हुआ, उस साल इस फिल्म ने 450-500 करोड़ रुपए की कमाई की थी। ‘पोन्नियन सेल्वन’ साल 2022 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म और चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बनी थी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में टॉप 5 में इन कंटेस्टेंट ने मारी बाजी, चौथे का नाम जान चौंक जाएंगे आप