Saturday, 18 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

52 मिनट की ये फिल्म जो रिलीज होते ही टॉप ट्रेंडिंग में हुई शामिल, आईएमडीबी पर मिली इतनी रेटिंग

Movie Trending On Netflix: एहसास चन्ना की फिल्म 'ग्रेटर कलेश' कल यानी 17 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. रिलीज के एक दिन के अंदर ही ये फिल्म ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है

Movie Trending On Netflix
एहसास चन्ना की ये फिल्म ओटीटी पर कर रही है ट्रेंड (photo source- IMDB and Youtube)

Movie Trending On Netflix: कई फिल्में हैं जो सिनेमाघरों में कमाल नहीं दिखा पाती, लेकिन ओटीटी पर अपना जलवा बिखेर देती हैं. वहीं कुछ फिल्में रिलीज होते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर छा जाती हैं. अब ऐसी फिल्मों की लिस्ट में एहसास चन्ना की फिल्म का नाम भी शामिल हो गया है. ये फिल्म रिलीज होने के साथ ही ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है. आइए आपको बताते हैं इस फिल्म का नाम और ये किस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है?

रिलीज के बाद ही ट्रेंड कर रही फिल्म का नाम

आज हम आपको एहसास चन्ना की उस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो रिलीज के एक दिन के अंदर ही टॉप ट्रेंडिंग में शामिल हो गई है. इस फिल्म का नाम ‘ग्रेटर कलेश’ है और ये कल यानी 17 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स’ पर रिलीज हुई थी. आपको बता दें कि ये अहसास की पहली ओटीटी फिल्म है. इसे आईएमडीबी पर 5.5 की रेटिंग दी गई है. फिल्म की रिलीज को अभी तक एक दिन भी पूरा नहीं हुआ है और ये नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है. फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है क्योंकि इसकी कहानी बहुत रियल लगती है. फिल्म में बताया गया है कि असली परिवार हंसी-मजाक, आपस में बहस और प्यार से बनता है.

फिल्म की कास्ट

आदित्य चंडियोक डायरेक्शन में बनी ‘ग्रेटर कलेश; में एहसास चन्ना के साथ सुप्रिया शुक्ला, अक्षय नाइक, केशव मेहता, संगीता बालचंद्रन और पूजन छाबड़ा जैसे कलाकार भी शामिल हैं. दर्शकों को अहसास ही एक्टिंग खूब पसंद आ रही है. पहली ओटीटी फिल्म होने के बावजूद एहसास कैमरे के सामने बिल्कुल नेचुरल नजर आ रही हैं. ये फिल्म वीकेंड पर परिवार के साथ देखने के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है.

First published on: Oct 18, 2025 05:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.