Monday, 22 December, 2025

---विज्ञापन---

‘दृश्यम 3’ के बाद इन 4 फिल्मों के सीक्वल में दिखेंगे Ajay Devgn, एक 2026 में है फिक्स

Ajay Devgn Movies: अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 3' का अनाउंसमेंट हो गया है. ये फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज होगी. आने वाले दिनों में अजय देवगन इन फिल्मों के सीक्वल में भी नजर आएंगे.

Ajay Devgn movies
Ajay Devgn movies

Ajay Devgn Movies: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन एक से बढ़कर एक फिल्में कर रहे हैं. आज 22 दिसंबर को अजय देवगन स्टारर फिल्म दृश्यम 3 का टीजर रिलीज किया गया है. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है. ऐसे में फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं. अजय देवगन की ये फिल्म साल 2015 में आई ‘दृश्यम’ फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त होगी. इसके अलावा भी अजय देवगन कई फिल्मों के सीक्वल में दिखाई देने वाले हैं. चलिए इन 4 फिल्मों के बारे में जानते हैं.

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दृश्यम 3’ का टीजर आ गया है. इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. इस बार की काहनी में अजय एक बार फिर अपनी फैमिली के लिए सारी हदें पार करते नजर आते हैं. इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है. बड़े पर्दे पर ये फिल्म 2 अक्टूबर, 2026 को रिलीज होगी. बता दें कि ये फिल्म साल 2015 की सुपरहिट ‘दृश्यम’ की तीसरी किस्त होगी. इसका दूसरा पार्ट ‘दृश्यम 2’ नाम से साल 2022 में आई थी.

इन फिल्मों के सीक्वल में दिखेंगे अजय देवगन

‘दृश्यम 3’ के अलावा अजय देवगन ‘धमाल 4’ में भी अजय देवगन लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके अलावा अरशद वारसी, रितेश देशमुख और जावेद जाफरी, संजय मिश्रा, संजीदा शेख, अंजली आनंद, उपेंद्र लिमये, विजय पाटकर और रवि किशन जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं. ये एक जबर्दस्त कॉमेडी-ड्रामा फिल्म होगी. लिस्ट में दूसरी फिल्म ‘शैतान 2’ है. साल 2024 में आई फिल्म ‘शैतान’ काफी चर्चे में रही. वहीं रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म के सीक्वल को लेकर चर्चा तेजी से हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी। हालांकि, अभी इसकी रिलीज डेट कंफर्म नहीं हुई है. इस फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में होंगे.

इसके अलावा अजय देवगन ‘गोलमाल 5’ से एक बार फिर धमाका मचाएंगे. इस फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म साल 2027 तक सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है. इसी तरह ‘रेड 3’ भी पाइपलाइन में है. ‘रेड’ और ‘रेड 2’ की सक्सेज के बाद मेकर्स ने इसका तीसरे पार्ट बनाने का फैसला कर रहे हैं. अभी इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है.

First published on: Dec 22, 2025 06:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.