Akshaye Khanna Upcoming Movies: अक्षय खन्ना ने अपनी नई फिल्म ‘धुरंधर’ से तहलका मचा दिया है. इन दिनों इंटरनेट पर बस उन्हीं की चर्चा हो रही है. ‘धुरंधर’ में अक्षय ने ‘रहमान डकैत’ का शानदार किरदार निभाया है. हर कोई उनकी का कायल हो गया है. लोग ये भी कह रहे हैं कि अक्षय ने फिल्म लीड स्टार रणवीर सिंह को टक्कर दे डाली है. फिल्म में सबसे ज्यादा चर्चा अक्षय की ही हो रही है. दर्शक उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. फिल्म में अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत नाम के खूंखार विलेन का किरदार निभाया है, जिसके सीन्स देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. लेकिन अक्षय खन्ना के लिए ‘धुरंधर’ तो बस एक ट्रेलर है, आने वाले दिनों में अक्षय एक से बढ़कर एक धांसू फिल्मों में नजर आने वाले हैं. चलिए आज अक्षय खन्ना की 5 अपकमिंग फिल्मों के बारे में जानते हैं.
धुरंधर पार्ट 2
‘धुरंधर’ सुपरस्टार अक्षय खन्ना आने वाले दिनों में अपनी शानदार फिल्मों से एक बार फिर सिनेमाघरों में तहलका मचाने को तैयार है. उनकी अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में सबसे पहला नाम ‘धुरंधर-पार्ट 2’ का है, जो मार्च 2026 में रिलीज होगी. इस फिल्म में एक बार फिर अक्षय खन्ना रहमान डकैत के किरदार में दिखने वाले हैं.
दृश्यम 3
अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 3’ में भी अक्षय खन्ना का धांसू अवतार दिखने वाला है. इससे पहले वो अजय देवगन, श्रिया सरन और तबू स्टारर ‘दृश्यम’ फ्रैंचाइजी के दूसरे पार्ट में भी नजर आ चुके हैं. ऐसे एम् दृश्यम 3 में भी अक्षय खन्ना अपना जलवा दिखाने वाले हैं.
महाकाली
हाल ही में इस फिल्म से एक अक्षय खन्ना का दमदार पोस्टर जारी हुआ था, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. फिल्म में अक्षय खन्ना असुर गुरु शुक्राचार्य का किरदार निभाएंगे. ये फिल्म भी जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी.
इक्का
एक्शन और थ्रिल से भरपूर फिल्म ‘इक्का’ में भी अक्षय खन्ना धमाकेदार वापसी करेंगे. ये फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है. इसमें सनी देओल भी लीड रोल में होंगे. फिलहाल, फिल्म की शूटिंग चल रही है. इस फिल्म को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है.
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे अक्षय खन्ना
इसके अलावा और भी कई फिल्मों पर काम कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की माने तो अक्षय खन्ना फिल्म ‘सेक्शन 84’ में नजर आ सकते हैं, जो एक कोर्टरूम थ्रिलर फिल्म है. अक्षय के खाते में और भी फिल्में हैं, जिनका अभी नाम तय नहीं किया गया है. फिलहाल अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी फिल्म धुरंधर को लेकर जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहे हैं. उनका किरदार काफी तेजी से वायरल हुआ है, जिसे खूब सराहा जा रहा है.