Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

एडल्ट फिल्म स्टार की मौत का सच आया सामने, घर पर संदिग्ध हालत में मिला था शव

Sophia Leone Death Reason Revealed: एडल्ट फिल्म स्टार सोफिया लियोनी की अचानक मौत से इंडस्ट्री में सनसनी मच गई थी। सोफिया के फैंस पर उनकी मौत से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। 26 साल की सोफिया की अचानक मौत की वजह अब सामने आ गई है और क्लीयर को हो गया है कि पॉपुलर एडल्ट सोफिया की जान कैसे गई थी।

Sophia Leone
Sophia Leone

Sophia Leone Death Reason Revealed: मशहूर एडल्ट स्टार सोफिया लियोनी की अचानक मौत ने हर किसी को सदमे में डाल दिया था। सोफिया ने महज 26 साल की उम्र में दम तोड़ दिया था और उनके निधन से उनके फैंस काफी दुखी हो गए थे। 5 महीने पहले सोफिया की डेड बॉडी न्यू मैक्सिको स्थित फ्लैट में मिली थी। अपने ही घर पर संदिग्ध हालात में एक्ट्रेस की मौत की पुलिस जांच कर रही थीं और अब पुलिस ने इस मामले में शॉकिंग खुलासा (Sophia Leone Death Reason Revealed) किया है।

कैसे गई सोफिया की जान

मार्च महीने में जब सोफिया की डेडबॉडी उनके घर से बरामद हुई थी, तब शव के शुरुआती जांच से मौत की असली वजह सामने नहीं आई थी, लेकिन अब मौत की असली वजह का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडल्ट स्टार की मौत ओवरडोज के कारण हुई थी।

यह भी पढ़ें: सुपरस्टार की बेटी जिसने छोड़ी 2 लाख रुपये की नौकरी, लगातार दीं 14 फ्लॉप फिल्में, लेकिन आज भी करोड़ों की मालकिन

मां का बड़ा खुलासा

सोफिया लियोनी की मां ने खुलासा किया है कि उनकी बेटी ने काफी शराब पी रखी थी और उसके मन में कई बार आत्महत्या जैसे ख्याल भी आ चुके थे। लेकिन उनकी मां का कहना है कि वो नहीं जानती है कि सोफिया की मानसिक संबंधी समस्याओं का उसकी मौत में रोल है या नहीं। मगर सोफिया की मां के खुलासे के बाद यह साफ हो गया है कि एडल्ट स्टार की मौत की असली वजह क्या थी।

छोटी उम्र में मिली थी खास पहचान

गौरतलब है कि एडल्ट स्टार सोफिया लियोनी की मौत महज 26 साल की उम्र हो गई थी। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा था, इतनी उम्र में सोफिया की मौत से लोग हैरान थे। लोग यकीन नहीं कर पा रहे थे कि अब सोफिया हमारे बीच नहीं रही हैं। उनके परिवार ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी बेटी की मौत की जानकारी फैंस के साथ साझा की थी।

यह भी पढ़ें: Dangal, Kalki, KGF, Jawan से भी बड़ी ये फिल्म, कभी बिके थे 25 करोड़ टिकट, पर फिर भी मानी जाती है फ्लॉप

 

 

First published on: Aug 21, 2024 10:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.