Saturday, 21 December, 2024

---विज्ञापन---

फिल्म के सेट पर हुआ प्यार, पहली पत्नी को धोखा दे रहे लिव-इन में; पिता की मर्जी के बिना विदेश में की सीक्रेट वेडिंग

Aditya Chopra Birthday: आदित्य चोपड़ा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, यश चोपड़ा के बेटे ने अपनी पहली पत्नी को धोखा दे रानी मुखर्जी के साथ गुपचुप शादी की और सभी को हैरान कर दिया...

Aditya Chopra

Aditya Chopra Birthday:  बॉलीवुड को शानदार फिल्में देने वाले आदित्य चोपड़ा का आज बर्थडे है। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन मूवी दी हैं जिनमें से एक है ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस हिला दिए थे। हालांकि ऐसा नहीं है कि आदित्य चोपड़ा किसी पहचान के मोहताज हो लेकिन फिर भी हम आपको उनके बारे में थोड़ा सा कुछ बता देते हैं। उनके पिता यश चोपड़ा बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्ममेकर्स में से एक थे। वहीं आदित्य सबसे ज्यादा सुर्खियों में तब आए जब उन्होंने रानी मुखर्जी संग शादी कर ली थी। आज फिल्ममेकर के बर्थडे के मौके पर हम उनके बारे में कुछ बाते ही कर लेते हैं।

शादीशुदा होते हुए पड़े रानी के प्यार में

आदित्य राय चोपड़ा यश चोपड़ा के बेटे हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को कई शानदार फिल्में दी हैं। आदित्य की पहली पत्नी का नाम पायल मल्होत्रा था, कहा जाता है कि दोनों शादी के बाद 6 महीने तक हनीमून पर रहे और पूरी दुनिया घूमे। आदित्य और पायल की कोई संतान नहीं है। फिर आदित्य का दिल फिल्म वीर जारा के सेट पर रानी मुखर्जी के लिए धड़का।

पत्नी को धोखा दे रानी संग रहे लिव-इन में

पहले रानी और आदित्य में दोस्ती हुई और फिर कब ये दोस्ती प्यार में बदल गई दोनों को ही इस बात का पता ही नहीं चला। रानी मुखर्जी के प्यार में आदित्य चोपड़ा इतने पागल हो गए थे कि वो अपनी पहली पत्नी को धोखा दे रानी संग लिव-इन में रहने लगे। अपने पति को किसी और का होते देख पायल गुस्से से लाल हो गई और मियां बीवी के बीच झगड़े बढ़ने लगे। एक समय ऐसा आया जब दोनों का तलाक हो गया। कहा जाता है कि आदित्य का घर टूटने के पीछे रानी मुखर्जी का हाथ है।

2014 में रानी संग कर ली शादी

रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ने लाख कोशिश की कि वो अपने रिश्ते को दुनिया की नजर से छिपा नहीं पाए। इसके बाद उन्होंने साल 2014 में इटली में गुपचुप शादी रचा ली। हालांकि इस रिश्ते से यश बिल्कुल भी खुश नहीं थे, लेकिन उनके निधन के 2 साल बाद ही इस कपल ने शादी कर ली। वहीं जैसे ही इस शादी की भनक लोगों को लगी तो वो हैरान रह गए। बहुत से लोगों को तो यकीन ही नहीं हुआ। अब रानी और आदित्य की एक बेटी है जिसका नाम है आदिरा। रानी अपनी बेटी को अक्सर दुनिया की नजरों से दूर ही रखती हैं।

यह भी पढ़ें: मुस्लिम संग शादी के लिए बदला धर्म, बनीं पहली मिसेज वर्ल्ड

First published on: May 21, 2024 08:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.