Aditi Govitrikar: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से सेलेब्स हैं जो पढ़ाई में अव्वल रहे और अपनी अच्छी खासी नौकरी को छोड़ फिल्मी दुनिया में आ गए। उसी लिस्ट में एक नाम है अदिति गोवित्रिकर (Aditi Govitrikar) का, जो पहली मिसेज वर्ल्ड बनीं। एक्ट्रेस ने अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई। तभी तो उन्हें ब्यूटी विद ब्रेन कहा जाता है। हालांकि एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में कम ही फिल्मों में काम किया लेकिन पहचान ऐसी बनाई कि आज भी लोगों के जेहन में हैं। लेकिन लोगों को हैरान तब हुई जब वो अचानक से इंडस्ट्री से गायब हो गईं। तो चलिए जान लेते हैं कि ब्राउन आंखों वाली हसीना के साथ ऐसा किया हुआ जो उन्हें करियर के पीक पर इंडस्ट्री को अलविदा कहना पड़ा।
डॉक्टर से कैसे बनीं एक्ट्रेस
अदिति गोवित्रिकर की खूबसूरती देख हर कोई उनका दीवाना हो जाता था। वो न सिर्फ एक्टिंग में बल्कि पढ़ाई में भी अव्वल रही हैं। क्या आप लोग जानते हैं कि वो पेशे से गायनकोलॉजिस्ट रही हैं, लेकिन एक्टिंग का भी उन्हें शौक था। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल जीता है तो दूसरी तरफ कई सारे बच्चों को इस दुनिया में भी लेकर आईं। जी हां, उन्होंने डॉक्टर होने के नाते कई सारे बच्चों की डिलीवरी कराई। एक्ट्रेस की आंखें इतनी प्यारी हैं कि देखने वाले
पहली मिसेज वर्ल्ड का जीता खिताब
अदिति ने ना सिर्फ बतौर डॉक्टर बल्कि ग्लैमर की दुनिया में भी अपना ऐसा सिक्का जमाया की देखने वाले देखते ही रह गए। वो इतनी खूबसूरत हैं कि देखने वाले एक बार नहीं बल्कि कई बार पलट-पलटकर देखते हैं। एक्ट्रेस पहली ऐसी महिला हैं जो साल 2001 में मिसेज इंडिया बनीं फिर मिसेज वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहीं। वहीं एक्ट्रेस ने मॉडलिंग की दुनिया में अपना नाम चमकाने के लिए ब्यूटी कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट किया और उसे जीता भी। अदिति ने ऋतिक रोशन के साथ कोका कोला का ऐड भी किया था।
कास्टिंग काउच का झेला दर्द
कम ही लोगों को पता होगा कि अदिति ने कास्टिंग काउच का भी दर्द झेला है। दरअसल उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी। उन्होंने कास्टिंग काउच का भी दर्द झेला है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें एक बड़ी फिल्म ऑफर हो रही थी, लेकिन इसके बदले कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया।
इसका मतलब को आप समझ ही गए होंगे। जी हां, आप सही समझे… हालांकि उन्होंने इस बात के लिए हामी नहीं भरी और इंडस्ट्री को ही अलविदा कह दिया। अदिति ने ये भी बताया था कि अगर वो कॉम्प्रोमाइज करने के लिए मान जाती तो आज इंडस्ट्री की ए लिस्टर हीरोइन होतीं।
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस जिसे नहीं मिला पति का सुख, मां की तरह निकली किस्मत