गोविंदा के डांस का उड़ाया मजाक, आज भी याद कर पछताते हैं आदि ईरानी
बॉलीवुड एक्टर आदि ईरानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कई बातें शेयर की। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने एक बार गोविंदा के डांस का मजाक उड़ाया था। दरअसल वह कई हिट फिल्मों में अपने धांसू किरदार के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआती दिनों में जब गोविंदा डांस सीखने स्टूडियो आते थे, तो वे और उनके दोस्त उनके डांसिंग स्टाइल पर हंसते थे। आइए जानते हैं कि उन्होंने आगे क्या कहा...
गोविंदा के डांस का क्यों उड़ाते थे मजाक?
आदि ईरानी ने बताया कि उन्हें उस समय बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि गोविंदा का वही डांस स्टाइल आगे चलकर उनकी पहचान बन जाएगा। उन्होंने कहा, "हम सोचते थे कि यह कैसा अनोखा डांस है और मजाक उड़ाते थे, लेकिन बाद में जब गोविंदा सुपरस्टार बने और उनका यही स्टाइल लोगों को पसंद आने लगा, तब हमें एहसास हुआ कि हम कितनी बड़ी गलती कर रहे थे।"
इसके बाद उन्होंने यह भी एक्सेप्ट किया कि गोविंदा के डांस का मजाक उड़ाना उनकी सबसे बड़ी गलती थी। उन्होंने कहा कि आज जब वह उन दिनों को याद करते हैं, तो सोचते हैं कि अगर तब समझदारी दिखाई होती, तो शायद चीजें अलग होतीं। उन्होंने गोविंदा की मेहनत और टैलेंट की तारीफ करते हुए कहा कि वह वाकई इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं।
फिल्म सेट पर अनसेफ फील करते थे एक्टर
आदि ईरानी ने यह भी बताया कि गोविंदा अक्सर सेट पर खुद को अनसेफ फील करते थे। उन्होंने कहा कि जब फिल्म अनाड़ी नंबर 1 में उन्हें टाइगर तड़ीपार का किरदार मिला, तो गोविंदा को यकीन नहीं था कि वह इस रोल को निभा सकते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि उनके साथ दो और खलनायकों को जोड़ा जाए। लेकिन जब गोविंदा ने उनका लुक देखा, तो उन्हें भरोसा हो गया कि आदि इस किरदार के लिए फिट हैं।
यह भी पढे़ं: सीमा-सचिन के घर गूंजी किलकारी, भारत आने के बाद पहली बार बनी मां
गोविंदा बदल देते थे पूरे सीन
आदि ईरानी ने गोविंदा की एक्टिंग की बड़ाई करते हुए बताया कि गोविंदा हमेशा अपने सीन में अपने मुताबिक काफी कुछ बदल देते थे। इसमें सिर्फ अपने डायलॉग ही नहीं, बल्कि पूरे सीन का अंदाज बदल देते थे ताकि वे सबसे अलग दिखें। उन्होंने कहा, "गोविंदा एक स्वाभाविक एक्टर थे और अपने किरदार को बेहतर बनाने के लिए हमेशा मेहनत करते थे।"
यह भी पढे़ं: ‘काश मुझे…’ Taapsee Pannu ने Kirti Kulhari के Pink प्रमोशन में इग्नोर करने वाले बयान पर किया रिएक्ट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.