Actress Sridevi's 4 Iconic Roles: हिन्दी सिनेमा की कहानी श्रीदेवी के किरदारों के बिना अधुरी है। 8 साल पहले बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। आज हिन्दी सिनेमा की हवा-हवाई का जन्मदिन है। अगर आज एक्ट्रेस जिंदा होती तो वह अपना 62वां जन्मदिन मनाती। लेकिन श्रीदेवी आज भी अपने खास किरदारों के साथ लोगों के दिलों में जिंदा हैं। चलिए आपको इस खास मौके पर श्रीदेवी के 4 ऐसे आइकॉनिक रोल के बारे में बताते हैं, जिन्होंने फैंस के दिलों को जीता था।
शीतल जेटली (लाडला)
साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म 'लाडला' में श्रीदेवी ने शीतल जेटली नाम की बिजनेसवुमैन का किरदार निभाया था। पूरी फिल्म में उनका बॉस लेडी एटिट्यूड ऑडियंस को फील होता है। फिल्म में श्रीदेवी ने शीतल जेटली के एरोगेंट नेचर को पर्दे पर बखूबी उतारा था। उनका कैरेक्टर आज के जमाने की लड़कियों को काफी पसंद है।
दुर्गा (मेरी बीवी का जवाब नहीं)
इस फिल्म में श्रीदेवी ने एक पुलिस वाले की बीवी का किरदार निभाया था, जो गांव से शहर आई थी। 'मेरी बीवी का जवाब नहीं' में श्रीदेवी ने अपने किरदार से बताया था कि लोग अगर गांव से हैं तो वो गवांर नहीं हैं। फिल्म में उनका किरदार दुर्गा एक ऐसी सशक्त महिला है, जिसे अपनी रक्षा के लिए मर्द की जरूरत नहीं होती।
काजल वर्मा (जुदाई)
साल 1997 में आई फिल्म 'जुदाई' की पूरी कहानी ही श्रीदेवी के किरदार काजल वर्मा के ईर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में श्रीदेवी ने एक ऐसी मिडिल क्लास हाउसवाइफ का किरदार निभाया था, जिसका सपना अमीर बनना है। उसने अपना ये सपना पूरा करने के लिए अपने पति को ही बेच दिया था। श्रीदेवी के किरदार ने सभी के दिल और दिमाग पर अपनी खास छाप छोड़ी है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं वो एक्ट्रेस? जिसकी वजह से अल्लू अर्जुन और राम चरण के बीच आई दरार, 18 साल से नहीं हुई बात
शशि गोडबोले (इंग्लिश विंग्लिश)
फिल्म से लंबा ब्रेक लेने के बाद श्रीदेवी ने साल 2012 में फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' में शशि गोडबोले के दमदार किरदार से अपनी वापसी की। फिल्म में श्रीदेवी ने एक ऐसी हाउसवाइफ का किरदार निभाया, जिसे हमेशा अंग्रेजी न आने से शर्मिंदगी और डर महसूस होता है, लेकिन वह अपने इस डर पर काबू पाती है और खुद पर गर्व करती है।