Bollywood Actress Controversy: बॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं, जिन्हें अपनी पहली ही फिल्म से इंडस्ट्री में पहचान मिल गई थी. इस एक्ट्रेस ने आते ही फैंस को अपना दीवाना बना लिया था. रणबीर कपूर की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली इस एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ काफी सुर्खियों में रही है. इस अदाकारा की बहन ने ऐसा कारनामा किया कि पूरी दुनिया हैरान रह गई. अपने एक्स बॉयफ्रेंड और उसकी गर्लफ्रेंड को इस एक्ट्रेस की बहन ने मौत के घाट उतार दिया था. बाद में खबर आई कि बी-टाउन की ये हसीना सालों पहले ही बहन से सारे रिश्ते खत्म कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: अपने नए घर में दिवाली बनाएंगे ये 5 स्टार कपल्स, जगमगाएंगे ड्रीम होम
एक्ट्रेस की बहन ने बॉयफ्रेंड को जिंदा जलाया
डबल मर्डर के केस में जेल जाने वाली इस लड़की की बहन कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस नरगिस फाखरी हैं. नरगिस फाखरी ने फिल्म 'रॉकस्टार' से डेब्यू किया था. इसके बाद वो 'मैं तेरा हीरो', 'किक', 'हाउसफुल 3' और 'हाउसफुल 5' जैसी फिल्मों में भी नजर आईं. नरगिस फाखरी महज एक बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में थीं, जब उनका नाम उदय चोपड़ा से जुड़ा था और जब इन दोनों का ब्रेकअप हुआ था.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के टॉप 5 कौन? पॉपुलैरिटी में इस कंटेस्टेंट में मारी बाजी
एक्स बॉयफ्रेंड के घर में लगाई थी आग
हालांकि, फिर बहन ने कुछ ऐसा किया कि पूरी दुनिया नरगिस फाखरी की ही बातें करने लगी थी. ये किस्सा साल 2024 का है. नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी जब अचानक से लाइमलाइट में आ गई थीं. आलिया फाखरी पर डबल मर्डर के जैसे चार्ज लगे थे. न्यूयॉर्क पुलिस ने आलिया को जेल में डाल दिया था. आलिया फाखरी पर एक्स-बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उनकी नई गर्लफ्रेंड एटिएन का कत्ल करने के आरोप थे. आलिया ने एक्स-बॉयफ्रेंड और उनकी नई गर्लफ्रेंड को घर में जलाकर मार डाला था.
नरगिस की बहन पर डबल मर्डर का इल्जाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया के ब्रेकअप को 1 साल हो गया था और वो फिर से अपने एक्स के साथ पैचअप करना चाहती थीं. एक्स मूव ऑन कर चुका था और उसने आलिया की बात मानने से मना कर दिया था. इस इंकार से नरगिस की बहन को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने न्यूयॉर्क में एक्स बॉयफ्रेंड के घर के गैरेज में आग लगा दी. आग लगाने से पहले आलिया ने कहा था- 'तुम सब आज मरने वाले हो'. इस आग में जलने से एडवर्ड जैकब्स और उनकी गर्लफ्रेंड एटिएन की मौत हो गई थी.