TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘NRI ने की थी मारपीट…’, सैफ अली खान के होटल विवाद पर अमृता अरोड़ा की गवाही; जानें पूरा मामला

सैफ अली खान के होटल विवाद पर एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा ने अदालत में गवाही दी है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा ने सैफ अली खान से जुड़े के विवाद पर अदालत में गवाही दी। सैफ पर साल 2012 से चल रहे इस केस पर जब सुनवाई हुई तो इस दौरान अमृता इस केस की नई गवाह के तौर पर कोर्ट में पेश हुईं। ये केस 2012 का है जब सैफ पर आरोप थे कि उन्होंने पांच सितारा होटल में NRI शख्स और उसके ससुर से मारपीट की है। इसके बाद अब एक बार फिर केस की सुनवाई हुई है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है? यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले सिकंदर ने तोड़ा इन 5 फिल्मों का रिकॉर्ड, जानें एडवांस बुकिंग से कितनी कमाई?

साल 2012 का है मामला

दरअसल 22 फरवरी साल 2012 में पांच सितारा होटल सैफ अली खान पर NRI से और उनके ससुर पर मारपीट करने का आरोप लगा था। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के अनुसार सैफ ने एनआरआई शख्स इकबाल शर्मा से मारपीट की थी, जिसके बाद शर्मा ने सैफ पर मामला भी दर्ज करवाया। वहीं शख्स ने सैफ पर उनके दोस्तों के साथ और उनके ससुर के साथ मिसबिहेव करने का भी आरोप लगाया था।

एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा?

वहीं अब अमृता अरोड़ा ने इस मामले में गवाही दी है। उन्होंने कहा कि होटल ने उन्हें एक अलग कमरा दिया था और हम सब वहां बैठकर खाना खा रहे थे। तभी अचानक एनआरआई शख्स वहां आया और चिल्लाते हुए गालियां देने लगा। इससे हम सभी हैरान रह गए थे। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि जब सैफ वॉशरूम गए तो हमें उनके चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। फिर हमने देखा कि वही व्यक्ति सैफ से मारपीट कर रहा था। इसके बाद दोनों के बीच लड़ाई बढ़ गई। बाद में दोनों के बीच की लड़ाई को शांत भी करा दिया गया।

धारा 325 के तहत मामला दर्ज

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि जिस दौरान हम खाना खा रहे थे, उस दौरान हमारे साथ करीना कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा और कुछ दोस्त भी साथ थे। बता दें इस हंगामे के बाद एनआरआई शख्स ने सैफ पर भारतीय दंड संहिता की धारा 325 के तहत हमला करने का आरोप दर्ज कराया था। यह भी पढ़ें: Sikandar BO Day 1 Prediction: क्या ‘छावा’ को मात देगा ‘सिकंदर’? मूवी पहले दिन कितने छापेगी नोट?


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---