Christina Sandera Death Reason: सिनेमा जगत के मशहूर एक्टर ने बीते दिनों अपनी गर्लफ्रेंड के निधन की जानकारी दी थी। इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर की गर्लफ्रेंड की अचानक मौत की खबर से इंडस्ट्री में हर कोई दंग रह गया था। 10 साल पुराने रिश्ते का अंत हो गया है और अब एक्टर की गर्लफ्रेंड दुनिया छोड़ गई हैं। पिछले हफ्ते ही एक्टर की लाइफ पार्टनर की मौत हुई थी, मगर तब उनकी मौत की वजह का खुलासा नहीं हुआ था। अब इतने समय बाद उनकी मौत की वजह सामने आ गई है।
यह भी पढ़ें:33 साल छोटी गर्लफ्रेंड की मौत पर छलका एक्टर का दर्द, बोले- ‘मुझे तुम्हारी याद…’
एक्टर की गर्लफ्रेंड ने छोड़ी दुनिया
अमेरिकन एक्टर, प्रोड्यूसर क्लिंट ईस्टवुड की लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड क्रिस्टीना सैंडेरा (Christina Sandera) ने 18 जुलाई को दुनिया को अलविदा कहा था। 66 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली क्रिस्टीना सैंडेरा के बॉयफ्रेंड एक्टर 94 साल के हैं। दोनों पिछले 10 सालों से साथ थे और अचानक अपनी गर्लफ्रेंड की मौत से एक्टर को गहरा सदमा लगा था। क्रिस्टीना को याद करते हुए एक्टर ने कहा था कि ‘क्रिस्टीना एक प्यारी, देखभाल करने वाली महिला थी, और मैं उसे बहुत याद करूंगा।’ हालांकि तब उनकी पार्टनर की मौत की वजह का खुलासा नहीं हुआ था, मगर अब एक हफ्ते बाद उनकी मौत की वजह सामने आ गई है।
मौत की वजह आई सामने
एक्टर क्लिंट ईस्टवुड और उनकी 33 साल छोटी गर्लफ्रेंड क्रिस्टीना सैंडेरा के प्यार के बीच उम्र की सीमा कभी नहीं आई। दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे और पिछले 10 साल से साथ थे। कई अवॉर्ड फंक्शन में दोनों को साथ में स्पॉट भी किया जाता था। एक्टर की गर्लफ्रेंड के डेथ सर्टिफिकेट से उनकी मौत की वजह का खुलासा हो गया है। Monterey County Health Department ने कन्फर्म किया है कि क्रिस्टीना सैंडेरा की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है।
Saddened to report that Clint’s longtime Companion Christina has passed away at age 61… pic.twitter.com/hgcxi7Fujd
— Clint Eastwood (@EastwoodMalpaso) July 19, 2024
कब हुई थी पहली मुलाकात
क्रिस्टीना सैंडेरा से ऑस्कर विजेता क्लिंट ईस्टवुड साल 2014 में पहली बार मिले थे। उसी साल ही दोनों रिलेशनशिप में आ गए थे और तब से अब तक साथ थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कथित तौर पर कपल की पहली मुलाकात उस वक्त हुई थी जब वो कैलिफोर्निया के कार्मेल-बाय-द-सी में ईस्टवुड के मिशन रेंच होटल और रेस्तरां में काम किया करती थीं।
यह भी पढ़ें: सीमा हैदर को सचिन ने क्यों दी किसिंग न करने की धमकी! यूट्यूबर ने रिवील की बेडरूम की बातें