TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

आराध्या बच्चन क्यों नहीं हैं सोशल मीडिया पर, जानिए अभिषेक बच्चन ने क्या कहा?

हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने पेरेंटिंग पर बात की और बताया कि उनकी बेटी आराध्या सोशल मीडिया से दूर रहती है। उन्होंने पत्नी ऐश्वर्या राय की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक अच्छी मां हैं और बेटी की परवरिश में पूरा ध्यान देती हैं।

Photo Credit- Social Media
अभिषेक बच्चन इन दिनों फिल्म ‘कालीधर लापता’ में नजर आ रहे हैं, जो Zee5 पर स्ट्रीम हो रही है।इस फिल्म में वह एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जो मेमोरी लॉस और पारिवारिक धोखेबाजी से जूझ रहा है।अभिनेता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी बेटी आराध्या, परिवार और पेरेंटिंग के बारे में खुलकर बात की।आइए जानते हैं एक्टर ने अपने बेटी को लेकर क्या कहा?

अभिषेक बच्चन क्या कहा?

अभिषेक ने नयनदीप रक्षित के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि ऐश्वर्या ने आराध्या के पालन-पोषण का ज्यादातर काम संभाला है। उन्होंने कहा कि मैं तो फिल्मों के सिलसिले में बाहर चला जाता हूँ, लेकिन जब बात आराध्या की आती है, तो ऐश्वर्या हर चीज संभालती हैं। वो बहुत ही निस्वार्थ और समर्पित मां हैं। मुझे लगता है कि मां बच्चों को हमेशा प्राथमिकता देती हैं और इसीलिए वे हमारे जीवन में सबसे खास होती हैं।

सोशल मीडिया और मोबाइल से दूर है आराध्या

आजकल जहां ज्यादातर बच्चे मोबाइल और सोशल मीडिया में उलझे रहते हैं, वहीं आराध्या इन सबसे दूर है। अभिषेक ने बताया कि आराध्या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं है और उसके पास अभी तक मोबाइल फोन भी नहीं है। वह बहुत समझदार और जिम्मेदार लड़की बन रही है और इस पर हमें गर्व है।

अभिषेक की हाल की फिल्में

अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘कालीधर लापता’ हाल ही में रिलीज हुई हैं। इसके अलावा अभिषेक फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ये भी पढ़ें- कौन हैं MM Keeravaani? जिनके पिता के निधन पर साउथ इंडस्ट्री में छाया मातम

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.