Aishwarya Rai- Abhishek Bachchan Divorce Rumors: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के रिश्ते में दरार पड़ने की खबरें कुछ महीनों पहले काफी चर्चाओं में थी. अफवाहें तो यहां तक पहुंच गईं थीं कि दोनों का तलाक भी होने वाला है. हालांकि काफी वक्त बीत गया है और अभषेक-एश्वर्या एक साथ हैं. सोशल मीडिया पर काफी समय तक दोनों के बीच डिवोर्स होने के रूमर्स फैलते रहे. हालांकि उस वक्त इस तरह की अफवाहों पर अभिषेक और ऐश्वर्या ने कोई सफाई नहीं दी थी, लेकिन अब इन अफवाहों पर अभिषेक बच्चन ने चुप्पी तोड़ दी है. एक्टर ने एक इंटरव्यू में इस तरह की खबरों को झूठी बताया है. उन्होंने इस दौरान शादी होने से पहले के रूमर्स के बारे में भी जिक्र किया.
तलाक की अफवाहों पर क्या बोले अभिषेक?
अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय के साथ तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए इसे पूरी तरह से झूठ बताया. एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक ने कहा कि अगर आप कोई सेलिब्रिटी हैं तो लोग कई तरह की बातों पर अटकलें लगाते रहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने इसे पूरी तरह से बकवास और झूठ बताया. उन्होंने कहा, “वो फैक्ट्स पर बेस्ड नहीं है, बेकार और गलत हैं. लेकिन अब, मैं कितना कहूं.” इसके साथ ही अभिषेक ने यह भी कहा कि लोग शादी से पहले से ही ऐसा कर रहे हैं.
“हेल्दी परिवार में वापस लौटेंगे”
अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या के साथ शादी से पहले भी कई तरह की अफवाहों और अटकलों की बात की. उन्होंने कहा, “शादी से पहले वो हमारी शादी के समय को लेकर अटकलें लगा रहे थे. फिर शादी के बाद वो हमारे तलाक को लेकर अटकलें लगा रहे थे.” उन्होंने इन अटकलों को बकवास बताते हुए अपने और ऐश्वर्या के रिश्तों पर कहा, “वो मेरी सच्चाई जानती है. मैं उसकी सच्चाई जानता हूं. हम एक खुशहाल और हेल्दी परिवार में वापस लौटेंगे, जो सबसे अहम है. बस यही मायने रखता है.”
लगातार तलाक की अफवाहें आ रहीं थी सामने
फिलहाल भले ही अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच तलाक को लेकर अफवाहें न फैल रही हों, लेकिन कुछ महीने पहले दोनों के बीच तलाक होने की चर्चाएं काफी तेज थीं. बताया जा रहा था कि दोनों के रिश्तों में दरार पड़ गई है. हालांकि अब अभिषेक बच्चन ने इस तरह की तमाम खबरों को अफवाह बताया है.