TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

अभिषेक बच्चन के भांजे की हीरोइन Simar Bhatia कौन? मामा हैं सुपरस्टार, मामी भी हीरोइन

Who Is Simar Bhatia: सुपरस्टार अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। अक्षय के बाद उनकी फैमिली से उनकी भांजी सिमर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली है, जिसे लेकर एक्टर ने अपनी खुशी जाहिर की है।

Simar Bhatia file photo
Who Is Simar Bhatia: साल 2025 में कई सारे स्टारकिड्स डेब्यू करने वाले हैं। इस लिस्ट में अब सिमर भाटिया का नाम भी शामिल हो गया है। अभिषेक बच्चन के भांजे अगस्त्य नंदा की अगली फिल्म से सिमर भाटिया एक्टिंग में डेब्यू करेंगी। सिमर भाटिया भी फिल्मी परिवार से आती हैं, उनके मामा बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। जी हां, हम खिलाड़ी कुमार अक्षय की बात कर रहे हैं। अक्षय कुमार के घर से एक स्टार जल्द ही बॉलीवुड को मिलने वाला है। अक्षय कुमार की भांजी भी अब अपने मामा की राह पर चलकर बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही है और उनकी पहली फिल्म को लेकर भी अपडेट आ गया है। यह भी पढ़ें: Bigg Boss विनर ने छोड़ी लग्जरी लाइफ, गांव में बसाया आशियाना, जुड़वा बेटियां बनीं वजह

कौन हैं सिमर भाटिया? (Who Is Simar Bhatia)

अक्षय कुमार की भांजी का नाम सिमर भाटिया है, जो उनकी बहन की बेटी की है। अक्षय कुमार की बहन अल्का भाटिया की बेटी सिमर भी अब बॉलीवुड में किस्मत आजमाने वाली हैं। सिमर भाटिया खूबसूरती में अपनी मां को टक्कर देती हैं। बता दें कि अल्का की पहली शादी से सिमर का जन्म हुआ, हालांकि एक्टर की बहन का तलाक हो गया था।

मामा अक्षय हुए इमोशनल

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर अपनी भांजी सिमर भाटिया के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। अक्षय ने एक मीडिया पब्लिकेशन में छपी तस्वीर को शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने काफी इमोशनल नोट भी लिखा है। एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'मुझे याद आ रहा है जब मैंने पहली दफा अपना फोटो एक न्यूजपेपर में देखा था। मुझे लगा था कि ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशी है लेकिन आज मुझे अहसास हुआ कि अपने बच्चे की तस्वीर देखने की खुशी अलग ही होती है, जिसके सामने बाकी सारी खुशियां कम ही हैं।'

अक्षय कुमार को आई मां की याद

सिमर भाटिया के लिए अक्षय कुमार ने जो पोस्ट डाली है, उसमें अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने अपनी मां को भी याद किया है। एक्टर ने कैप्शन में आगे लिखा, 'काश आज मां होती क्योंकि वो हमेशा कहती थीं कि सिमरन पुत्तर तू ता कमाल है। भगवान तुम्हारा हमेशा ख्याल रखे मेरे बच्चे, आसमान ही अब तुम्हारी लिमिट है।'

इस फिल्म से करेंगी डेब्यू (Who Is Simar Bhatia)

रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया को उनकी डेब्यू फिल्म भी मिल गई है, वो डायरेक्टर श्रीराम राघवन की अगले प्रोजेक्ट 'इक्कीस' से एक्टिंग की दुनिया में अपना पहला कदम रखेंगी। इस फिल्म में इंडस्ट्री के लीजेंड धमेंद्र भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं, ऐसे में सिमर काफी लकी हैं कि उन्हें धर्मेंद्र जैसे दिग्गज के साथ काम करने का मौका मिला है।

अगस्त्य नंदा की बनेंगी हीरोइन

खास बात ये है कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा को पहले ही कास्ट किया जा चुका है। ऐसे में अब सिमर इस फिल्म में अगस्त्य के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं और इस रोल को सिमर ने अपने दम पर हासिल किया है। उन्होंने इस रोल के लिए आम लड़कियों की तरह ही ऑडिशन दिया था, जिसमें वो सिलेक्ट हुई हैं। यह भी पढ़ें: ग्लोबल BO पर 10 हजार करोड़ कमा ये एक्ट्रेस बनी नंबर 1, शाहरुख-सलमान भी रह गए पीछे    

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.