Abhishek Bachchan की इन 3 रिजेक्टेड फिल्मों ने Aamir Khan को बनाया था स्टार, एक तो Oscar में भी हुई नॉमिनेट
Abhishek Bachchan Rejected Aamir Khan Movies: बॉलीवुड के कई एक्टर्स ऐसे हैं जिन्होंने बड़ी-बड़ी फिल्में रिजेक्ट कर दी और बाद में इन मूवीज को कोई और करके स्टार बन गया। आज हम उन 3 मूवीज की बात करने जा रहे हैं जिन्हें अभिषेक बच्चन ने ठुकरा दिया था। इसके बाद ये मूवीज आमिर खान की झोली में आ गिरीं और बॉक्स ऑफिस पर ये मूवीज ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। इन मूवीज को करने के बाद ही आमिर खान बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए थे। एक मूवी तो ऑस्कर में नॉमिनेट हुई थी। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं?
यह भी पढ़ें: Top 10 TV Actors: Anupama फेम एक्ट्रेस की पहले नंबर पर वापसी, देखें टॉप 10 लिस्ट में कौन-कौन शामिल?
अभिषेक का फिल्मी सफर नहीं रहा आसान
अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन का फिल्मी करियर स्टार किड होने के बाद भी काफी मुश्किल भरा रहा है। उनका फिल्मी सफर बाकी सुपरस्टार्स के मुकाबले ज्यादा सफल नहीं रहा है। भले ही वो साबित कर चुके हैं कि एक्टिंग के मामले में वो किसी से कम नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद भी एक्टर बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर फिल्में देने में नाकामयब ही रहे हैं।
आशुतोष गोवारिकर की पहली पसंद थे अभिषेक
आमिर खान की ब्लॉकबस्टर मूवी 'लगान' पहले अभिषेक बच्चन को ऑफर हुई थी। फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर के लिए अभिषेक बच्चन पहली पसंद थे। हालांकि अभिषेक ने इस मूवी को ठुकरा दिया था और बाद में इसे आमिर खान ने किया। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ये ब्लॉकबस्टर साबित हुई। वहीं इस मूवी को ऑस्कर अवॉर्ड में भी भारत की तरफ से नॉमिनेट किया गया था।
एक्टर्स ने क्यों की मूवीज रिजेक्ट?
अभिषेक बच्चन ने इस बात का खुलासा ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में किया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि मैं उस वक्त इतनी बड़ी मूवी करने के लिए मैच्योर नहीं था। मुझे पता था कि ये बहुत बड़ी हिट होने वाली है लेकिन मैं इसका हिस्सा बनने के लिए रेडी नहीं था। बता दें 'लगान' के अलावा अभिषेक बच्चन आमिर खान की 'दिल चाहता है' और 'रंग दे बसंती' को भी रिजेक्ट कर चुके हैं। डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार अभिषेक बच्चन ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा था कि मैं उस समय काफी कंफ्यूज था।
यह भी पढ़ें: दिग्गज एक्टर Mohan Babu कौन? जिनका ‘सूर्यवंशम’ एक्ट्रेस Soundarya की मौत केस में उछला नाम
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.