Abhishek Bachchan Aishwarya Rai Video: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के अलग होने की अफवाहों को अब करीबन आधा साल बीत चुका है और अभी तक इसे लेकर कपल की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। हालांकि लगातार बच्चन परिवार और ऐश्वर्या राय के बीच अनबन की खबरें सामने आती रहती हैं। मगर सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर दोनों के फैंस खुशी से झूम उठेंगे। सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आए हैं, उनके मुताबिक, ऐश्वर्या और अभिषेक अपनी बेटी अराध्या के लिए एक बार फिर साथ आए गए हैं, जिसका सबूत इंटरनेट पर मौजूद है। आराध्या के जन्मदिन की तस्वीरों में जहां सिर्फ अभी तक ऐश्वर्या ही नजर आई थीं, लेकिन अब एक वीडियो सामने आया है, जिससे साफ हो गया है। अभिषेक भी अपनी बेटी के खास दिन पर उसके साथ मौजूद थे।
आराध्या की बर्थडे पार्टी में आए अभिषेक
बीते दिनों जब ऐश्वर्या राय ने अपनी बेटी अराध्या बच्चन के बर्थडे के कुछ दिन बाद सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी, तब उनमें अभिषेक को ना देख हर कोई हैरान रह गया था। अभिषेक और बच्चन फैमिली को लोग अराध्या को जन्मदिन की बधाई न देने और पार्टी में शामिल न होने को लेकर खूब ट्रोल भी कर रहे थे। मगर अब सच सामने आ गया है कि अपनी बेटी अराध्या की बर्थडे पार्टी में अभिषेक बच्चन शामिल हुए थे। जी हां, सोशल मीडिया पर दो वीडियो सामने आया है, जिसमें ऐश्वर्या और अराध्या कुछ लोगों के साथ नजर आ रहे हैं, ये वीडियो अराध्या की बर्थडे पार्टी की है। इसके साथ ही एक दूसरा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उसी शख्स के साथ उसी लोकेशन पर अभिषेक बच्चन नजर आ रहे हैं।
ऐश्वर्या-अभिषेक ने साथ मनाया अराध्या का बर्थडे
इंटरनेट पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों ही उन लोगों का शुक्रिया अदा करते नजर आ रहे हैं, जो हर साल अराध्या के बर्थडे पर सारी डेकोरेशन करते हैं। वीडियो में ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों काफी खुश है और बेटी के खास दिन को स्पेशल बनाने के लिए उन लोगों का दिल से शुक्रिया कर रहे हैं। वायरल वीडियो से एक बात तो साफ हो गई है कि अभिषेक बच्चन अपनी बेटी अराध्या की बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे और वहां उन्होंने खूब एन्जॉय भी किया था। हालांकि अब सवाल यह उठता है कि अगर ऐश्वर्या और अभिषेक ने अराध्या का बर्थडे साथ में सेलिब्रेट किया था, तो एक्ट्रेस ने जूनियर बच्चन के साथ अपनी कोई फोटो क्यों शेयर नहीं की।
क्या सच में अफवाह है तलाक की खबरें?
इस साल जुलाई महीने से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ा हुआ है, जब पहली बार अंबानी की शादी में ऐश्वर्या और अराध्या ने बच्चन परिवार से अलग एंट्री मारी थी। तब से ऐश्वर्या और अभिषेक को किसी भी मौके पर साथ में स्पॉट नहीं किया गया है। अभिषेक का नाम एक्ट्रेस निर्मत कौर के साथ भी जोड़ा जा रहा है। लेकिन अभिषेक और ऐश्वर्या दोनों ही अपने तलाक की अफवाहों पर चुप्पी साधे हुए हैं और ऐसे में रूमर्स को और हवा मिल जाती है। हालांकि कुछ समय पहले अमिताभ बच्चन ने अपने क्रिप्टिक नोट से तलाक की अफवाहों को अटकलें बताया था, लेकिन खुलकर अभी तक बच्चन फैमिली ने इन पर कोई सफाई नहीं दी है। ऐसे में अब ऐश्वर्या और अभिषेक को साथ में बेटी का जन्मदिन मनाते देख यही कयास लगाए जा रहे हैं, इन दोनों के बीच पहले की तरह सबकुछ ठीक हो गया है।
यह भी पढ़ें: पैसों के लिए अंतिम संस्कार में शामिल हुआ एक्टर, रोने के मिले ज्यादा पैसे, अब खुद किया रिवील
यह भी पढ़ें: ‘कुछ शब्द सुनने थे उनको…’ Amitabh Bachchan के क्रिप्टिक नोट ने बढ़ाई धड़कनें, किसकी तरफ है इशारा?