पत्नी से छुपाकर डेटिंग ऐप चलाता था मशहूर सिंगर, 2-3 लड़कियों से की चैट, अब खुद किया खुलासा
abhijeet sawant
Abhijeet Sawant: 'इंडियन आइडल सीजन 1' के विनर और मशहूर सिंगर अभिजीत सावंत अचानक सुर्खियों में आ गए हैं। सिंगर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसकी वजह से हर तरफ उनकी ही चर्चा हो रही है। अभिजीत सावंत ने बताया है कि उनका डेटिंग ऐप पर अकाउंट है और वो अपनी पत्नी से छुपकर टिंडर पर लड़कियों से बात भी कर चुके हैं। आइए जानते है कि 43 साल के अभिजीत सावंत क्यों शादीशुदा होने के बाद भी डेटिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: Dipika Kakar को लिवर ट्यूमर, परेशान हुईं ननद सबा, बोलीं- ‘अल्लाह पर भरोसा…’
बीवी से छुपकर बनाई डेटिंग एप पर आईडी
बिग बॉस मराठी का हिस्सा रह चुके सिंगर अभिजीत सावंत ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वो टिंडर चला चुके हैं। इस दौरान सिंगर ने बताया कि जब वो अमेरिका में थे, तो उनको उनके दोस्त ने इस ऐप के बारे में बताया था। उन्होंने कहा कि वो काफी जिज्ञासु इंसान है और इसी वजह से उन्होंने प्राइवेट अकाउंट बनाया था। अभिजीत ने कहा, 'मैंने अपना ही नाम रखा था सब कुछ सही था। बीवी को पता नहीं था। लेकिन, कुछ किया नहीं किसी से मिला भी नहीं, कुछ था भी नहीं।'
लड़कियों से चैट करते थे सिंगर
इस बारे में बताते हुए सिंगर अभिजीत सावंत ने भी बताया कि उन्होंने ऐप के जरिए 2 से 3 लड़कियों के साथ कई दिनों तक चैट भी की थी। जब टिंडर को लेकर खबरें वायरल हुई थीं, तब उन्होंने खुद से कहा था, ''पत्नी को अभी तक पता नहीं,ये अच्छा नहीं लगेगा। मेरी पत्नी बेचारी, उसको पता भी नहीं क्या होता है टिंडर।'
अभिजीत सावंत की फैमिली में कौन-कौन?
बता दें कि अभिजीत सावंत ने साल 2007 में शिल्पा से शादी रचाई थी और उनके दो बच्चें भी हैं। अभिजीत सावंत ने कई खूबसूरत गानें गाए हैं और वो कई रियलिटी शोज का भी हिस्सा रह चुके हैं। इंडियन आइडल 1 , बिग बॉस 5 मराठी और आखिरी बार वो सेलिब्रेटी मास्टरशेफ इंडिया में नजर आए थे, लेकिन वहां वो जल्दी आउट हो गए थे।
यह भी पढ़ें: पॉपुलर यूट्यूबर गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़े तार! पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.