Aashram 3 Part 2 Release Date: ओटीटी पर इस हफ्ते बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘आश्रम सीजन 3 पार्ट 2’ दस्तक देने वाला है। बॉबी देओल एक बार फिर बाबा निराला के अवतार में नजर आने वाले हैं। इस सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों को ही लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और इसके तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट आने के पूरी तरह तैयार है। आइए बताते हैं कि बॉबी देओल की इस सीरीज के नए पार्ट में फैंस को क्या देखने को मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: 19 करोड़ की फिल्म से 17 करोड़ का घाटा, विदेशी एक्ट्रेस होते हुए भी डूबी सलमान की ये फिल्म
कब रिलीज होगा ‘आश्रम सीजन 3 पार्ट 2’ (Aashram 3 Part 2 Release Date)
बॉबी देओल स्टारर ‘आश्रम सीजन 3 पार्ट 2’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजिन एमएक्स प्लेयर पर 27 फरवरी 2025 को स्ट्रीम होने वाला है। महज 3 दिन बाद आश्रम 3 पार्ट 2 रिलीज हो जाएगा, ऐसे में इन दिनों में आप अमेजेन एमएक्स प्लेयर पर आश्रम सीरीज के पहले सारे एपिसोड देख सकते हैं।
‘आश्रम सीजन 3 पार्ट 2’ की कहानी
‘आश्रम सीजन 3 पार्ट 2’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और उसने इस पार्ट से फैंस की उम्मीद ज्यादा बांध दी है। ट्रेलर को देखने के बाद उम्मीद है कि इस सीजन में बाबा निराला के साम्राज्य का सर्वनाश हो जाएग। बाबा निराला के करीबियों के बीच दुश्मनी का विश पम्मी घोलने वाली है। भोपा स्वामी और बाबा निराला दोनों आमने -सामने आएंगे, जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिली। ऐसे में ‘आश्रम सीजन 3 पार्ट 2’ को देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं और अब देखना होगा कि सीरीज फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरती है या नहीं।
‘आश्रम सीजन 3 पार्ट 2’ की स्टारकास्ट
प्रकाश झा की सीरीज ‘आश्रम सीजन 3 पार्ट 2’ में बॉबी देओल, चंदन रॉय सान्याल के अलावा वेब सीरीज में अदिति पोहनकर, त्रिधा चौधरी, विक्रम कोचर, अनु्प्रिया गोयनका, राजीव सिद्धार्थ अहम रोल में हैं। इसके अलावा आश्रम सीजन 3 में ईशा गुप्ता भी खास रोल में दिखी थीं, लेकिन उनके ‘आश्रम सीजन 3 पार्ट 2’ में होने को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: Pushpa डायरेक्टर से मिलकर Urvashi Rautela हुईं ट्रोल, यूजर्स ले रहे मौज