Aamir Khan and Junaid Khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को इंडस्ट्री का परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। एक्टर की एक्टिंग का हर कोई दीवाना है। उन्हें उनकी यूनिक एक्टिंग के लिए जाना जाता है। आमिर को आखिरी बार लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था। हालांकि सिनेमाघरों में ये मूवी खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। वहीं हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया कि मूवी की रिलीज से पहले ही उन्होंने फिल्मों से संन्यास लेने का मन बना लिया था। इसके बाद कैसे उनके बेटे जुनैद ने उनको फिल्मों में रहने के लिए मनाया। आइए आपको भी बताते हैं पूरा मामला क्या था?
कोविड के टाइम पर आया था ख्याल
आमिर खान ने हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से इस बारे में खुलकर बात की है। एक्टर ने कहा कि लाल सिंह चड्ढा के रिलीज होने से पहले ही उन्होंने फिल्में छोड़ने का फैसला ले लिया था। एक्टर ने बताया, ‘कोविड के समय जब मैं घर पर रहता था तब इन सबके बारे में सोचता था। मैंने बहुत छोटी उम्र में काम शुरू कर दिया था। इसके बाद शादी और बच्चे हुए। मैं तब भी फिल्में करने में व्यस्त था तो मैं उन्हें ज्यादा टाइम नहीं दे पाया। कोविड के दौरान ही मैं लाल सिंह चड्ढा में काम कर रहा था। उस दौरान मुझे ख्याल आया कि मुझे अब अपना टाइम फैमिली के साथ बिताना चाहिए और फिल्मों से संन्यास ले लेना चाहिए।’
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के 5 मशहूर सीरियल्स जो बॉलीवुड फिल्मों से किए गए कॉपी, नाम कर देंगे हैरान
एक्टर को इंडस्ट्री में हुए 35 साल
एक्टर ने आगे बताया, ‘मैंने सिनेमा को करीब 35 साल दिए हैं। मैंने भावुक होकर उस समय अपनी फैमिली को कॉल कर कहा कि मैं फिल्मों से संन्यास ले रहा हूं। मैं अब ज्यादा से ज्यादा टाइम आप सबके साथ बिताना चाहता हूं। ये सुनकर मेरे घरवाले भी शॉक्ड थे।’
बेटे जुनैद ने दी ये सलाह
आमिर ने बेटे जुनैद की प्रतिक्रिया भी बताई। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे जुनैद ने मुझे फिल्में न छोड़ने के लिए मनाया। एक्टर ने कहा, ‘जुनैद ने मुझे समझाया कि आप अभी एक चरम से दूसरे चरम पर जा रहे हैं। आप उस फेज में हैं जहां आप फिल्में भी कर सकते हैं और हमारे साथ भी रह सकते हैं। आपको अपने मन से ये ख्याल पूरी तरह निकाल देना चाहिए।’
आखिरी बार इस मूवी में आए थे नजर
आमिर खान को आखिरी बार ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था। इसमें आमिर के साथ-साथ करीना कपूर, मोना सिंह और साउथ एक्टर नागा चैतन्य मुख्य भूमिका में नजर आए थे। वहीं ये मूवी हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का रीमेक था। हालांकि मूवी सिनेमाघरों में खास कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन आमिर की एक्टिंग की खूब तारीफ की गई थी।
यह भी पढ़ें: एक्टिंग-डांसिंग में जीरो कैसे बने ‘हीरो’, सुभाष घई ने बताया ‘जग्गू दादा’ का किस्सा