Aamir Khan Met Suhani Bhatnagar Family: सुपरहिट फिल्म दंगल में जूनियर ‘बबीता फोगाट’ यानी सुहानी भटनागर का कुछ दिन पहले निधन हो गया था। 19 साल की उम्र एक्ट्रेस एक खतरनाक बीमारी से वो जंग हार गई थी। उनकी अचानक मौत से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी। एक्ट्रेस के निधन के बाद अब आमिर खान खुद सुहानी के परिवार से मिलने उनके घर फरीदाबाद पहुंचे थे। आमिर की सोशल मीडिया पर दिवंगत एक्ट्रेस के माता-पिता और भाई के साथ फोटो वायरल हो रही है।
सुहानी के परिवार से मिले आमिर
#AamirKhan visits late #SuhaniBhatnagar's parents in Faridabad. I can't believe they are smiling after mourning a death 😒 pic.twitter.com/CMHcWzSapw
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) February 23, 2024
ऑनस्क्रीन बेटी की अचानक मौत से आमिर खान को भी तगड़ा झटका लगा था। एक्टर की टीम की तरफ से इंस्टाग्राम पर सुहानी भटनागर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पोस्ट शेयर किया था। कम उम्र में अपनी औलाद का दुनिया से जाने का गम सिर्फ परिवार की समझ सकता है, ऐसे में अब खुद आमिर खान सुहानी की फैमिली से इस दुख की घड़ी में मिलने पहुंचे।
आमिर की फोटो हुई वायरल
सुहानी भटनागर का परिवार फरीदाबाद में रहता है और आमिर खान ने उनके घर पर दिवंगत एक्ट्रेस के परिवार से मुलाकात की। बता दें कि एक्ट्रेस के घर पर उनकी फिल्म से जुडे़ कलाकार आए दिन पहुंच रहे हैं और अब आमिर खान ने उनकी फैमिली से मुलाकात की है। सोशल मीडिया पर एक्टर की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वो सुहानी के माता-पिता और भाई के साथ दिखाई दे रहे हैं।
इस वजह से हो रहे ट्रोल
आमिर खान की जो फोटो सामने आई है, उसमें सुहानी की फोटो के साइड में एक तरफ आमिर खान और सुहानी के पापा खड़े हैं। दूसरी तरफ दिवंगत एक्ट्रेस की मम्मी और भाई खड़े हैं, मगर इस तस्वीर में आमिर खान के चेहरे पर हल्की सी मुस्कान दिखाई दे रही है। ऐसे में आमिर को हंसते हुए देख यूजर्स ने सवाल खड़े कर दिए है कि ऐसे दुख के समय में सुपरस्टार स्माइल करते हुए फोटो क्यों क्लिक करा रहे हैं। उनकी स्माइल को लेकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया है।