Oscars 2025: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव की बल्ले-बल्ले हो गई है। उनके डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ की 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में ऑफिशियल एंट्री हो गई है। कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘लापता लेडीज’ में कोई बड़ा एक्टर नहीं है, उसके बावजूद फिल्म ने सुपरस्टार रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ को पीछे छोड़कर ऑस्कर 2025 में एंट्री मार दी है। ‘लापता लेडीज’ के मुकाबले ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस अच्छी कमाई की थी, लेकिन ऑस्कर की रेस में फिल्म ने रणबीर की मूवी को पछाड़ दिया है।
‘लापता लेडीज’ की ऑस्कर 2025 में एंट्री
बता दें कि ‘फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया’ ने ऐलान किया है कि साल 2025 के ऑस्कर (Oscars 2025) में विदेशी फिल्म कैटेगरी में भारत की तरफ से ‘लापता लेडीज’ को शामिल किया गया है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन जाह्नू बरुआ ने यह खबर शेयर की। इस साल जूरी का नेतृत्व 13 सदस्यों ने किया है।
Laapataa Ladies is such an honest, sweet, and sensitively made film. It says so much in every scene without ever being preachy. Happy that more and more people will watch it. #Oscar2025 pic.twitter.com/3PsjAbVGN9
— Radhika Santhanam (@radhikasan) September 23, 2024
22 फिल्मों को छोड़ा पीछे
किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर 2025 (Oscars 2025) के लिए 12 हिंदी फिल्मों, 6 तमिल और 4 मलयालम फिल्मों में से चुना गया है। जो अपने आप में ही बड़ी बात है। ऑस्कर 2025 की रेस के लिए बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की साल 2023 की सुपरहिट फिल्म ‘एनिमल’ भी शामिल थी, मगर ‘लापता लेडीज’ के आगे ‘एनिमल’ पीछे छूट गई है।
यह भी पढ़ें: कुर्सी पर बांधे रखेगी Laapataa Ladies, इंटर्स्टिंग है दुल्हनों के लापता होने की कहानी
‘लापता लेडीज’ की स्टारकास्ट
गौरतलब है कि ‘लापता लेडीज’ का डायरेक्शन किरण राव ने किया है और इसे किरण राव, आमिर खान, ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में कई नए चेहरे हैं। फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम, रवि किशन ने अभिनय किया है। इस फिल्म की कहानी काफी सिंपल है, लेकिन उसके पीछे छिपा मतलब किरण राव की मूवी को खास बनाता है।
यह भी पढ़ें: Bigg boss 18 के 18 कंफर्म कंटेस्टेंट में से एक का पत्ता कटा! 3 बॉलीवुड की गुमनाम एक्ट्रेस