Friday, 12 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Aabeer Gulaal इंडिया में रिलीज को तैयार, फवाद खान की फिल्म इस दिन थिएटरों में देगी दस्तक

Aabeer Gulaal Movie: फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर रोमांटिक फिल्म 'अबीर गुलाल' का इंडिया में बहिष्कार कर दिया गया था। अब ये फिल्म रिलीज होने जा रही है।

aabeer gulaal, vaani kapoor, fawad khan, aabeer gulaal movie, Aabeer Gulaal Movie Release Date, aabeer gulaal song, अबीर गुलाल
अबीर गुलाल इंडिया में होगी रिलीज। Photo Credit- Social Media

Aabeer Gulaal Movie: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ लंबे इंतजार के बाद आज 12 सितंबर को दुनियाभर में रिलीज कर दी गई है। इस बीच अच्छी खबर ये है कि फिल्म को इंडिया में भी रिलीज डेट मिल गई है। पिछले काफी वक्त से इसकी रिलीज टल रही थी लेकिन अब फवाद के फैंस फिल्म को इंडिया में देख पाएंगे। बता दें कि ‘अबीर गुलाल’ में फवाद खान के साथ वाणी कपूर लीड रोल में हैं। आइए जानते हैं इसकी रिलीज डेट…

इस दिन इंडिया में हो रही रिलीज

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर रोमांटिक फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को 26 सितंबर को इंडिया में रिलीज किया जाएगा। दरअसल, इंडियन स्टोरीज लिमिटेड (UK) की टीम ने फैसला किया है कि वह इस फिल्म को इंडिया में रिलीज करेंगे।

यह भी पढ़ें: सफेद बाल और चेहरे पर झुर्रियां…फेमस एक्ट्रेस को पहचानना मुश्किल, कभी खूबसूरती की थीं मिसाल

क्यों टल रही थी रिलीज

अप्रैल, 2025 में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और इंडिया के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। इसके बाद इंडिया की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया। दोनों देशों के बीच उपजे तनाव के परिणामस्वरूप  फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का इंडिया में बहिष्कार कर दिया गया। यही नहीं पाकिस्तानी एक्टर्स के साेशल मीडिया हैंडल भी इंडिया में बैन कर दिए गए थे।

रिलीज करने का बताया कारण

रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन स्टोरीज लिमिटेड का कहना है कि फिल्म ‘अबीर गुलाल’ एक सिंपल और स्वीट लव स्टोरी है, जो इंडिया समेत हर जगह ऑडियंस को अट्रैक्ट करने की क्षमता रखती है। चूंकि 26 सितंबर को कोई दूसरी फिल्म इंडिया में रिलीज नहीं हो रही है, इसलिए ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज डेट 26 सितंबर तय की गई है। हालांकि फिल्म की ऑफिशियल रिलीज डेट का इंतजार किया  जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: पति पर कंट्रोल करना चाहती हैं Shriya Saran, कपिल शर्मा के शो में फैन से पूछा टिप्स

First published on: Sep 12, 2025 02:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.